बेगूसराय: बिहट नगर परिषद वार्ड नंबर-30 में श्रमिक संघ जिलाध्यक्ष गंगा सिंह गौतम के घर पर एक दिवसीय उपवास रखा गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय यादव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रहमानी ने किया.
इसे भी पढ़ें: मेदांता में पप्पू यादव का हुआ MRI और सीटी स्कैन, बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
झूठे मुकदमे में किया गया गिरफ्तार
सभा को संबोधित करते हुए श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार महतो और युवा शक्ति जिलाध्यक्ष अंजय पासवान ने कहा कि बिना केस का झूठा मुकदमा बनाकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है . पप्पू यादव जो सरकार के कुकर्म को पर्दा उठाने में लए हुए था. जिसे छिपाने के लिए किसी तरह से उन्हें जेल भेज दिया गया. लेकिन इससे सरकार का कुकर्म छिपने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव का रिहाई हर हाल में जल्द से जल्द होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: दरभंगा के DMCH में भर्ती पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना रेफर
अविलंब रिहा करने की मांग
सभा को संबोधित करते हुए श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह गौतम और प्रदेश सचिव प्रभात कुमार पिंटू ने कहा कि यह भ्रष्ट सरकार है. पप्पू यादव को अविलंब रिहा किया जाए. अन्यथा जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरने का काम करेंगे. वहीं सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए पटना पुलिस ने जो अपना कारनामा दिखाया, अभी करोना काल में माननीय सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी सरासर घोर निंदनीय है. इन पर कोई केस नहीं था. उन्हें 9 घंटे बैठाकर एक 32 साल पुराना मनगढ़ंत केस बनाया गया. इसके खिलाफ जन अधिकार पार्टी पूरे बिहार में चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है.