बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में रविवार की शाम लूटपाट के दौरान अपराधियों ने टाइल्स दुकान में कार्यरत प्राइवेट गार्ड को गोली मार (Firing In Begusarai) दी थी. इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत (Injured Gaurd Died In Begusarai) हो गई. गार्ड की एकलौती बेटी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल परिजन शव को लेकर पटना से बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे थे. शव देख घरवाले छाती पीट-पीट रोने लगे.वहीं नगर थाने की पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में मवेशी चोरी की आरोपी की लोगों ने की पिटाई, किया पुलिस के हवाले
"रविवार की घटना के बाद इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था, जहां तकरीबन 10 घंटे के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई. किनकी रक्षा में उनकी मौत हो गई. अभी अब तक कोई आर्थिक मदद नहीं दिया गया है. मामले में दोषियों के खिलाफ पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करे.".- खुशबू देवी, मृतक के परिजन
क्या है मामलाः टाइल्स दुकान के गार्ड की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव के राम सुमिरन सिंह के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि कपस्या चौक से आगे स्थित टाइल्स दुकान में गार्ड की नौकरी करता था. इस संबंध में दुकानदार प्रेम मंगोतिया ने बताया कि राम सुमिरन सिंह दुकान के बाहर खड़ा था. उनके पड़ोस की दुकान प्रेम ऑटोमोबाइल (Loot in Prem Automobile in Begusarai) में कुछ नकाबपोश बदमाश लूटपाट करने पहुंचे थे.
लूट के दौरान मारी गई थी गोलीः लूटपाट करने के दौरान वहां पर भीड़ लग गई. भीड़ बढ़ता देख बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसी दौरान अपराधियों की गोली उनके गार्ड को लगी गयी. कल्पना नर्सिंग होम में भर्ती कराया था जहां स्थिति को गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया और तकरीबन 10 घंटे की गहन इलाज के दौरान गार्ड ने पटना के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-बिहार में लॉ एन्ड ऑर्डर पर बोले गिरिराज- 'ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को'