बेगूसरायः जिले में बीती रात इलाज के दौरान एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. सदर अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो इसमें कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण प्रारंभिक रूप से समझ में आ रहे थे. लेकिन डॉक्टर इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. होमगार्ड जवान डंडारी के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ड्यूटी पर तैनात था.
होमगार्ड के एक जवान की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया थाना क्षेत्र के हीरा टोला निवासी भीष्म यादव होमगार्ड के सिपाही थे और फिलहाल डंडारी थाना में कार्यरत थे. कोरोना महामारी के दौरान भीष्म यादव की ड्यूटी डंडारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगाई गई थी. बुधवार को अचानक विष्णु यादव को खांसी की शिकायत हुई और सिर में चक्कर आने लगा. तबीयत बिगड़ती देख भीष्म यादव ने अपने घर इसकी सूचना दी.
परिजन कर रहे मुआवजे की मांग
वहीं, मौके पर भीष्म यादव का पुत्र पहुंचकर उन्हें बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया. बीती रात जब भीष्म यादव की तबीयत बिगड़ने लगी, तब निजी क्लीनिक के डॉक्टरों ने बताया कि इनमें कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं. उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया जाए.
वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की ओर से कागजी प्रक्रिया में हुई देरी के कारण एंबुलेंस में ही भीष्म यादव की मौत हो गई. फिलहाल सदर अस्पताल के चिकित्सक भीष्म यादव के मौत के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. वहीं परिजनों ने मुआवजे की मांग सरकार से की है.