बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां अपराधियों एक किराना व्यवसायी ( Grocer Businessman ) की गोली मारकर हत्या ( Murder In Begusarai ) कर दी और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने व्यवसायी को दुकान में घुसकर गोली मार दी.
जानकारी के अनुसार, मृतक व्यवसायी के साथ-साथ पीजी का छात्र था. घटना सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 नाला रोड डुमरी की है. मृतक की पहचान सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 इटवा के रहने वाले अमर शंकर कुंवर का 23 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना सिटी में वार्ड पार्षद के घर घुसा संदिग्ध युवक, लोगों ने किया पुलिस के हवाले
परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम अपनी दुकान में वह बैठा था. तभी अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. काफी समय बाद खून से लथपथ जमीन पर गिरे देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घर वालों को दी. आनन-फानन में घर वाले मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- आरा-छपरा पुल पर अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटी बाइक, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि मृतक जीडी कॉलेज में पीजी का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ वह जीवकोपार्जन के लिए किराना का दुकान भी चलाता था. इससे पहले 26 सितंबर को अज्ञात अपराधियों ने एक एमबीए के छात्र की निर्मम हत्या कर दी थी. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में कोई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.