बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के जीडी कॉलेज (GD College of Begusarai) मिथिला विश्वविद्यालय का एक अभिन्न हिस्सा है. वहीं शैक्षणिक माहौल में इसे बेगूसराय का शान माना जाता है. इस महाविद्याल से पढ़कर लाखों लाख लोग विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कमा रहे हैं. पर कुछ तस्वीरों ने बेगूसराय के जीडी कॉलेज को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. यह पहली बार है जब जीडी कॉलेज परिसर में स्नातक की परीक्षा खुले आसमान के नीचे लिया गया है या फिर गैलरी में लिया जा रहा है. जो कि जीडी कॉलेज के इतिहास में पहली बार माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में सरकारी स्कूल की खुली पोल, बोरा पर बैठकर झुंड में छात्र दे रहे परीक्षा
खुले आसमान में छात्र दे रहे परीक्षा: जीडी कॉलेज में खुले में परीक्षा देते हुए कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, जिसमें छात्र-छात्राओं को गैलरी या खुले आसमान के नीचे परीक्षा देते देखा जा रहा है. इसको लेकर लोग तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चले कि जीडी कॉलेज में इस वक्त स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा आयोजित है. जिसमें तकरीबन तीन हजार छात्र और छात्राएं भाग ले रहे हैं.
परीक्षा भवन को बनाया गया है मतगणना केंद्र: जानकारी के अनुसार इस बार होने वाले नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जीडी कॉलेज के परीक्षा भवन को मतगणना केंद्र बनाया गया था. लेकिन निकाय चुनाव पर स्टे लगने के बाद भी स्थिति यथावत बनी. जिसकी वजह से क्लास रूम की जगह खुले आसमान के नीचे या गैलरी में परीक्षा ली जा रही है. जिसका विरोध छात्र संघ के द्वारा भी किया गया है.
ये भी पढ़ें- कैमूर के सरकारी स्कूल का हाल: कुर्सी पर बैठे खर्राटे ले रहे मास्टर साहब, देखें VIDEO