ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर: कावर झील के जीर्णोद्धार को लेकर प्रशासनिक सुगबुगाहट तेज

जीत के बाद जब गिरिराज सिंह पहली बार बेगूसराय पहुंचे तो ईटीवी भारत संवाददाता ने उनके सामने कावर झील का मुद्दा रखा. जिसपर उन्होंने समग्र योजना बनाकर कावर झील के कल्याण करने की बात कही.

कावर झील
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 8:02 PM IST

बेगूसराय: एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की कावर झील के सूखने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद कावर झील को लेकर न सिर्फ प्रशासनिक सुगबुगाहट तेज हो गयी है, बल्कि मंत्री से लेकर नेता तक इसके वैभव और खूबसूरती को लौटाने की बात करने लगे हैं.

कावर झील को लेकर ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद अब इसका असर दिखने लगा है. झील के पास एक तरफ जहां मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लग रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन से लेकर मंत्री तक इसके उद्धार की बात कर रहे हैं. जीत के बाद जब गिरिराज सिंह पहली बार बेगूसराय पहुंचे तो ईटीवी भारत संवाददाता ने उनके सामने इस मुद्दे को रखा था.

कावर झील की बदहाली

गिरिराज सिंह के सामने रखा सवाल
एक कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने भरे मंच से गिरिराज को कहा कि यहां की जनता ने आपको विराट जीत देकर आपकी इज्जत में चार चांद लगाया है. अब आप भी कांवर झील का उद्धार करें, ताकि इलाके के लोग मछली पालन कर जीवन यापन कर सकें. इसके इलावा ईटीवी भारत ने भारत सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह से इस झील को लेकर सवाल भी पूछा कि बतौर मत्स्यपालन मंत्री इस झील को लेकर उनकी क्या योजना है? जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा कि वह समग्र योजना बनाकर निश्चित रूप से कावर झील में मछली पालन की संभावना के उपाय तलाशेंगे.

begusarai
बोले मंत्री और नेता

लोगों ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद
सरकार की ओर से आश्वासन मिलने पर लोग ईटीवी भारत का धन्यवाद कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ईटीवी भारत ने जब बेगूसराय के सबसे बड़े मुद्दे को उठाया है, तो जनप्रतिनिधि और अधिकारी इसे अंजाम तक जरूर पहुचाएंगे. सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी नेता अमरेंद्र अमर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है. मंत्री ने पटना से लेकर दिल्ली तक कई अधिकारियों से इस बाबत बात की है. जल्द ही कावर झील के अच्छे दिन आनेवाले हैं.

बेगूसराय: एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की कावर झील के सूखने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद कावर झील को लेकर न सिर्फ प्रशासनिक सुगबुगाहट तेज हो गयी है, बल्कि मंत्री से लेकर नेता तक इसके वैभव और खूबसूरती को लौटाने की बात करने लगे हैं.

कावर झील को लेकर ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद अब इसका असर दिखने लगा है. झील के पास एक तरफ जहां मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लग रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन से लेकर मंत्री तक इसके उद्धार की बात कर रहे हैं. जीत के बाद जब गिरिराज सिंह पहली बार बेगूसराय पहुंचे तो ईटीवी भारत संवाददाता ने उनके सामने इस मुद्दे को रखा था.

कावर झील की बदहाली

गिरिराज सिंह के सामने रखा सवाल
एक कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने भरे मंच से गिरिराज को कहा कि यहां की जनता ने आपको विराट जीत देकर आपकी इज्जत में चार चांद लगाया है. अब आप भी कांवर झील का उद्धार करें, ताकि इलाके के लोग मछली पालन कर जीवन यापन कर सकें. इसके इलावा ईटीवी भारत ने भारत सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह से इस झील को लेकर सवाल भी पूछा कि बतौर मत्स्यपालन मंत्री इस झील को लेकर उनकी क्या योजना है? जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा कि वह समग्र योजना बनाकर निश्चित रूप से कावर झील में मछली पालन की संभावना के उपाय तलाशेंगे.

begusarai
बोले मंत्री और नेता

लोगों ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद
सरकार की ओर से आश्वासन मिलने पर लोग ईटीवी भारत का धन्यवाद कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ईटीवी भारत ने जब बेगूसराय के सबसे बड़े मुद्दे को उठाया है, तो जनप्रतिनिधि और अधिकारी इसे अंजाम तक जरूर पहुचाएंगे. सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी नेता अमरेंद्र अमर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है. मंत्री ने पटना से लेकर दिल्ली तक कई अधिकारियों से इस बाबत बात की है. जल्द ही कावर झील के अच्छे दिन आनेवाले हैं.

Intro:एंकर-एशिया के सबसे बड़े मीठे पानी की कांवर झील के सूखने की खबर ईटीवी भारत द्वारा उठाये जाने के बाद कावर झील को लेकर न सिर्फ प्रशासनिक सुगबुगाहट तेज हो गयी है बल्कि नेता से लेकर मंत्री तक इसके बैभव और खूबसूरती को लौटाने की बात करने लगे हैं।
एक रिपोर्ट


Body:voएशिया के सबसे बड़े मीठे पानी के झील कावर झील के सूखने की खबर ईटीवी भारत द्वारा चलाये जाने के बाद इसका इम्पैक्ट अब दिखने लगा है।खबर चलने के बाद एक तरफ जहां मीडिया कर्मियों का वहां जमावड़ा लगा हुआ है वही प्रशासन से लेकर नेता और मंत्री तक इसके उद्धार की बात करने लगे हैं।जीत के बाद पहली बार मंत्री बनकर बेगूसराय पहुचे गिरिराज सिंह की सभा मे बखरी के पूर्व विधायक ने भरे मंच से गिरिराज को कहा कि यहां की जनता ने आपको विराट जीत देकर आपकी इज्जत में चार चांद लगाया है अब आप भी कांवर झील का उद्धार करे और उस इलाके को मछली पालन का ऐसा साधन उपलब्ध करा दें जिससे न सिर्फ कावर झील की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि मछली पालन का बहुत बड़ा प्रक्षेत्र ये बन सके।इस बाबत ईटीवी भारत ने भारत सरकार के पशुपालन एवम मत्स्य विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह से भी सवाल किया कि आप तो मत्स्यपालन मंत्री भी है तो कावर झील को लेकर क्या कुछ कर सकते हैं के जबाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा समग्र योजना बनाकर निश्चित रूप से कावर झील में मछली पालन की संभावना के उपाय तलाशे जाएंगे।
बाइट-गिरिराज सिंह
vo-इस बाबत आमलोग ईटीवी भारत को धन्यवाद दे रहे हैं उनका मानना है कि ईटीवी भारत ने जब बेगूसराय के सबसे बड़े मुद्दे को उठाया है तो जनप्रतिनिधि और अधिकारी इसे अंजाम तक पहुचाएंगे।सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी नेता अमरेंद्र अमर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और पटना से लेकर दिल्ली तक कई अधिकारियों से इस बाबत बात किये हैं जल्द ही कावर झील के अच्छे दिन आनेवाले है।
वन टू वन विथ अमरेंद्र अमर,समाजिक कार्यकर्ता


Conclusion:fvo-निश्चित तौर पर ईटीवी भारत की खबर का इम्पैक्ट कावर झील के मुद्दे पर दिखने लगा है और आम आदमी से लेकर अधिकारी और जनप्रतिनिधि कावर झील के जीर्णोद्धार पर लगातार रणनीति बना रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.