बेगूसराय: जिले में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना लगता है कि जैसे शादी के विधि-विधान में शामिल हो गया हो. जिले में आए दिन इसतरह के नजारे देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के फुलवरिया थाना इलाके में देखने को मिला जहां युवक डीजे पर डांस के दौरान खुलेआम तमंचा लहराते हुए फायरिंग कर रहे हैं.
शादी समारोह में फायरिंग
जिले के फुलवरिया थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में शादी समारोह चल रहा था. यह शादी मोहम्मद मुन्ना मोटरसाइकिल गैरेज मिस्त्री के बेटे तपोश की थी. वहीं, शादी समारोह में लड़के के दोस्त और रिश्तेदारों डांस के दौरान खुलेआम तमंचा लहराते नजर आ रहे हैं. बीच-बीच में उस तमंचे से फायरिंग भी की जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
प्रशासन है अनजान
बारात में देर रात गोली चलने से इलाके में दहशत का माहौल हो गया. लेकिन स्थानीय पुलिस इस मामले से अनजान बनी रही. गौरतलब है कि बिहार में हर्ष फायरिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बाद भी आए दिन शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की जाती है. साथ ही फायरिंग के दौरान कई बार बड़े हादसे भी होते रहे हैं. फिर भी लोग इससे गुरेज नहीं करते.