बेगूसरायः जिले में एक 6 साल की बच्ची को सांप ने काट लिया, परिजन उसे डॉक्टर को दिखाने के बदले झाड़फूंक कराने ओझा के पास लेकर चले गए, जिससे इलाज में देरी होने के कारण बच्ची की मौत हो गई. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.
इलाज नहीं होने से बच्ची की हुई मौत
सिंहपुर गांव निवासी पंकज शाह की 6 साल की पुत्री मंगलवार की रात पढ़ाई कर रही थी. उसी दौरान उसका चॉक नीचे गिर गया. जिसे वह निकालने के लिए नीचे गई, तभी सांप ने उसे डस लिया. परिजन सांप के काटने के बाद उसे इलाज के बदले झाड़फूंक करवाने भगवती स्थान ले गए. उसके बाद भी सुधार नहीं हुआ, तो बच्चे को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बच सकती थी बच्ची की जान
परिजनों का कहना है कि बच्ची चॉक उठाने के लिए नीचे गई और सांप ने उसे काट लिया. जिसके बाद उसे भगवती स्थान ले गए. वहां से उसे झड़वाकर लाए लेकिन आराम नहीं हुआ. फिर उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अगर सांप काटने के बाद परिजन बच्ची को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाते तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी.