बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राम मंदिर की सुनवाई पर प्रतिक्रिया दी है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है. मंदिर जरूर बनेगा. हमें उम्मीद है कि इस मसले पर अंतिम फैसला समय पर आ जाएगा.
जारी है सुनवाई
बता दें कि अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में बुधवार को शाम 5 बजे तक सुनवाई होगी. आज सुनवाई का 40वां दिन है. सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की पीठ इस मामले में सुनवाई कर रही है. सुनवाई के बाद आखिरी फैसला आने की उम्मीद है. राम जन्मभूमि काफी समय से विवादों में है. गिरिराज सिंह ने इस मामले में कोर्ट पर विश्वास जताया है.
यह भी पढ़ें: SC में अयोध्या केस का 40वां दिन : CJI बोले, शाम 5 बजे तक खत्म हो सुनवाई
पीड़ित परिवार से मिलने अस्पताल भी गए
गौरतलब है कि गिरिराज सिंह चार दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे हैं. वहां उन्होंने बढ़ रहे अपराध पर भी चिंता जताई. गिरिराज सिंह ने कहा कि पिछले दिनों जो डबल मर्डर हुआ वह जघन्य था. सोए हाल में मां-बेटे की हत्या कर दी गई, जो कि काफी हृदयविदारक है. सांसद पीड़ित परिवार से मिलने अस्पताल भी पहुंचे थे. हालांकि, मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पुलिस अपने स्तर से काम कर रही है. लेकिन, इस तरह हत्या, लूट होने चिंताजनक है.