बेगूसरायः पटना में जलजमाव से बाढ़ जैसे हालात होने के बाद पूरे प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं, सरकार में शामिल बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने पटनावासियों से उनको हो रही तकलीफों के लिए मांफी मांगी है. उन्होंने कहा बिहार सरकार की कुव्यवस्था के कारण पटना के लोगों का सब कुछ लुट गया.
आक्रामक तेवर में हैं गिरिराज
पटना में उपजे हालात पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पटना में उपजे जलजमाव की समस्या और बेगूसराय में बाढ़ के मुद्दे पर आक्रामक रूप अख्तियार किए हुए हैं. ऐसा कोई मौका वो हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं, जो सीधे सरकार और सिस्टम पर चोट कर रहा हो.
'कुव्यवस्था के कारण हो रही परेशानी'
गिरिराज सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि सरकारी कुव्यवस्था के कारण ही पटनावासियों का सब कुछ लुट गया और तबाह हो गया. पटनावासी इस सरकार में ठगा सा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते 2 दिनों से पटना में बारिश नहीं हो रही है. इसके बावजूद इलाके के हालात जस के तस बने हुए हैं. तो यह कुव्यवस्था नहीं है तो और क्या है?
समस्या के निदान की जताई उम्मीद
ईटीवी से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने कहा क्योंकि बीजेपी बिहार में सरकार की भागीदार है. सरकार में होने के कारण वह लोगों को हो रही इस तकलीफ के लिए पार्टी के प्रतिनिधि की हैसियत से मांफी मांग रहे हैं. उम्मीद है सरकार इसका निदान करेगी.