बेगूसराय: राज्य सरकार ने बेगूसराय के कई प्राइवेट कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है. जिसके चलते आक्रोशित फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के पास शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का पुतला फूंका.
'विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में'
फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिले की शिक्षा के विकास में प्राइवेट कॉलेज की महत्वपूर्ण भूमिका है. सरकार के इस फरमान के कारण हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इतने कॉलेज होने के बावजूद भी नामांकन के समय अफरातफरी की स्थिति रहती है.
करेंगे उग्र आंदोलन
वहीं, कई प्राइवेट कॉलेज की मान्यता रद्द करने के बाद विद्यार्थियों को नामांकन कराने में भारी फजीहत का सामना करना पड़ेगा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार अगर अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो हमारा संगठन उग्र आंदोलन करेगा.