बेगूसराय: न दुल्हन के चेहरे पर चमक है, न दूल्हे के ओठों पर मुस्कान. दोनों विवाह के बंधन में बंध तो रहे हैं, लेकिन खुशी की जगह शर्म और दुख में डूबे नजर आ रहे हैं. यह शादी जिले के चेरिया बरियारपुर के रामपुर घाट स्थित शिव मंदिर में जबरन कराई गई.
यह भी पढ़ें- पति ने आशिक से कराई पत्नी की शादी, जानिए अनोखी दास्तां
चक्रवाती तूफान यास (cyclone yaas) के चलते बारिश हो रही थी. इसी बीच रात के अंधेरे में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने बढ़कुरवा गांव स्थित उसके घर पहुंच गया. लड़की के घरवालों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया. इसके बाद गांव के लोग भी जुट गए. लड़की के घरवालों और गांव के लोगों ने दोनों की शादी रात में ही कराने का फैसला किया. इसके बाद आनन-फानन में शादी के लिए जरूरी सामान की व्यवस्था की गई. शादी का वीडियो बनाने के लिए कैमरा मैन को भी बुला लिया गया. लड़का और लड़की को रामपुर घाट स्थित शिव मंदिर में ले जाया गया. यहां दोनों की शादी कराई गई.
पूरे रीति रिवाज के साथ हुई शादी
विवाह के दौरान दोनों काफी उदास दिखे. इस दौरान गांव के एक युवक ने जबरदस्ती दूल्हे के लटके हुए चेहरे को उठाकर कैमरे के सामने मुस्कुराहट वाला पोज लाने की कोशिश की. पूरे रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी कराई गई. इस दौरान महिलाओं ने मंगलगीत गाए. शुक्रवार शाम को शादी का वीडियो वायरल हो गया.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें- 20 साल के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली 4 बच्चों की मां, लोगों ने करवा दी शादी