बेगूसराय: प्रदेश में मानसून के आते ही पूरा उत्तर बिहार बाढ़ से प्रभावित हो गया था. इस त्रासदी से प्रदेश निकला भी नहीं था कि जिले में गंगा नदी ने कटाव शुरू कर दी है. इससे कई गांव का सड़क संपर्क खत्म हो गया है.
मामला जिले के रामदिरी गांव का है. यहां गंगा नदी में तेज बहाव से सड़क टूट गई है. इस सड़क के टूटने से इलाके के लाखों लोग प्रभावित हो गए हैं. इससे ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन दो दिन के बाद गांव में मदद के लिए आगे नहीं आया है.
शहर से संपर्क टूटा
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार से गंगा नदी की कटाव तेज हो गई है. इस कटाव से यहां की मुख्य सड़क टूट गई है. इससे कई गांवों का संपर्क शहर से खत्म हो गया है. बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं. लोगों को इससे खाने की समस्या के साथ-साथ परिचालन भी बाधित हो गया है.
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से यहां स्थित पुल टूटा है. इसकी मरम्मत के लिए बहुत पहले से मांग की जा रही थी. लेकिन प्रशासन ने हमारी मांग की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया. इस आपदा से मवेशी के लिए चारा समस्या बन गई है. लेकिन यहां दो दिन के बाद भी प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है. इसके अलावा एक नाव तक की व्यवस्था नहीं की गई हैं.