ETV Bharat / state

बेगूसराय: गंगा नदी में कटाव से कई गांवों का सड़क संपर्क टूटा, लाखों लोग प्रभावित - बेगूसराय

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से यहां स्थित पुल टूटा है. इसकी मरम्मत के लिए बहुत पहले से मांग की जा रही थी. लेकिन प्रशासन ने हमारी मांग की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया.

बेगूसराय
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 10:59 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 11:52 PM IST

बेगूसराय: प्रदेश में मानसून के आते ही पूरा उत्तर बिहार बाढ़ से प्रभावित हो गया था. इस त्रासदी से प्रदेश निकला भी नहीं था कि जिले में गंगा नदी ने कटाव शुरू कर दी है. इससे कई गांव का सड़क संपर्क खत्म हो गया है.

मामला जिले के रामदिरी गांव का है. यहां गंगा नदी में तेज बहाव से सड़क टूट गई है. इस सड़क के टूटने से इलाके के लाखों लोग प्रभावित हो गए हैं. इससे ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन दो दिन के बाद गांव में मदद के लिए आगे नहीं आया है.

ग्रामीणों का बयान

शहर से संपर्क टूटा
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार से गंगा नदी की कटाव तेज हो गई है. इस कटाव से यहां की मुख्य सड़क टूट गई है. इससे कई गांवों का संपर्क शहर से खत्म हो गया है. बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं. लोगों को इससे खाने की समस्या के साथ-साथ परिचालन भी बाधित हो गया है.

बेगूसराय
गंगा नदी में तेज बहाव से कटाव

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से यहां स्थित पुल टूटा है. इसकी मरम्मत के लिए बहुत पहले से मांग की जा रही थी. लेकिन प्रशासन ने हमारी मांग की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया. इस आपदा से मवेशी के लिए चारा समस्या बन गई है. लेकिन यहां दो दिन के बाद भी प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है. इसके अलावा एक नाव तक की व्यवस्था नहीं की गई हैं.

बेगूसराय: प्रदेश में मानसून के आते ही पूरा उत्तर बिहार बाढ़ से प्रभावित हो गया था. इस त्रासदी से प्रदेश निकला भी नहीं था कि जिले में गंगा नदी ने कटाव शुरू कर दी है. इससे कई गांव का सड़क संपर्क खत्म हो गया है.

मामला जिले के रामदिरी गांव का है. यहां गंगा नदी में तेज बहाव से सड़क टूट गई है. इस सड़क के टूटने से इलाके के लाखों लोग प्रभावित हो गए हैं. इससे ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन दो दिन के बाद गांव में मदद के लिए आगे नहीं आया है.

ग्रामीणों का बयान

शहर से संपर्क टूटा
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार से गंगा नदी की कटाव तेज हो गई है. इस कटाव से यहां की मुख्य सड़क टूट गई है. इससे कई गांवों का संपर्क शहर से खत्म हो गया है. बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं. लोगों को इससे खाने की समस्या के साथ-साथ परिचालन भी बाधित हो गया है.

बेगूसराय
गंगा नदी में तेज बहाव से कटाव

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से यहां स्थित पुल टूटा है. इसकी मरम्मत के लिए बहुत पहले से मांग की जा रही थी. लेकिन प्रशासन ने हमारी मांग की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया. इस आपदा से मवेशी के लिए चारा समस्या बन गई है. लेकिन यहां दो दिन के बाद भी प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है. इसके अलावा एक नाव तक की व्यवस्था नहीं की गई हैं.

Intro:नोट-vo किया हुआ है।

एंकर- बिहार के अन्य जिलों में तबाही मचाने के साथ-साथ बेगूसराय में भी गंगा ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया है, जिस वजह से रामदिरी गांव से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क व पुलिया ध्वस्त हो गई है जिससे लगभग एक लाख आबादी का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है।
एक रिपोर्ट


Body:vo- बेगूसराय में भी गंगा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, जिस वजह से बांध के अंदर के इलाकों के साथ-साथ जिला मुख्यालय से सटे गंगा के प्रभाव वाले इलाके में व्यापक क्षति हो रही है ।खासतौर पर रामदिरी गांव के लोगों को गंगा के रौद्र रूप का शिकार होना पड़ा है ।लगभग एक लाख आबादी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क और पुलिया पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। हालात यह है कि अचानक सड़क और पुलिया ध्वस्त होने के कारण जो जहां थे वहीं फंसे रह गए जो लोग दैनिक काम करने गांव से बाहर आए थे वह बाहर ही रह गए ,जो बच्चे स्कूल गए थे उन्हें घर लौटने में काफी परेशानी हुई अब जबकि पूरी तरह से इस गांव का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो चुका है, यहां के लोग प्रशासन की ओर मदद के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस सड़क और पुलिया के टूटने की संभावना से बाढ़ नियंत्रण विभाग और जिला प्रशासन को पूर्व में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया था जिस पर बाढ़ नियंत्रण विभाग ने कोई संज्ञान नही लिया और ना ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने ।इस वजह से लाखों रुपए लागत से बनी सड़क और पुल ध्वस्त हो गई और लगभग एक लाख आबादी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जब तक कि बाढ़ का पानी समाप्त नहीं हो जाता है।
ग्रामीण अनिल सिंह गोपाल कुमार और दिलीप सिंह बताते हैं कि गांव के लोगों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बच्चों को स्कूल कैसे भेजेंगे, पशुओं के लिए चारा कहां से लाया जाएगा जबकि खेतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है और दैनिक क्रिया के लिए बेगूसराय जिला मुख्यालय कैसे जाएंगे, जैसी तमाम समस्याएं अब रोजमर्रा की समस्या बनने वाली है ,इसके निदान के लिए जिला प्रशासन को यहां अभिलंब नाव की व्यवस्था करनी चाहिए और ग्रामीणों के सहयोग के लिए हर संभव खड़ा होना चाहिए।

वन टू वन विथ

अनिल सिंह,ग्रामीण
गोपाल कुमार,ग्रामीण
दिलीप सिंह,ग्रामीण


Conclusion:fvo- गंगा के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि से जिस तरह शुरुआती दौर में ही गंगा ने विकराल रूप धारण कर लिया है अगर यही हालात आने वाले कुछ दिनों तक कायम रहे तो गंगा की बाढ़ से बेगूसराय जिले को व्यापक क्षति हो सकती है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि बाढ़ प्रभावित इलाकों पर खास चौकसी बरते और यथासंभव होने वाले क्षति को रोकने का प्रयास किया जाए।
Last Updated : Aug 22, 2019, 11:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.