बेगूसरायः जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां वार्ड पार्षद और उसके गुर्गों पर जमीन विवाद में दो लोगों को गोली मारने का आरोप लगा है. गोलीबारी की इस घटना में एक महिला और एक पुरुष को गोली लगी है. घायल अवस्था में दोनों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदाह वार्ड नंबर 10 की है. घायल व्यक्ति की पहचान किशुन देव महतो और सावित्री देवी के रूप में की गई है. दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं.
जमीन विवाद में चली गोलियां
घटना के बारे में बताया जाता है कि किशुन देव महतो के जमीन पर जबरन रात में वार्ड पार्षद के पति और उसके गुर्गों की ओर से घेराबंदी की जा रही थी. सुबह में जब इसकी जानकारी किशुन देव महतो को लगी, तब वह इसका विरोध करने लगा. उसी दौरान वार्ड सदस्य के पति मनोज महतो और उनके कुछ गुर्गों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें किशन देव और सावित्री देवी को गोली लग गई.
दो लोग घायल
वहीं, गोली मारने के बाद वार्ड पार्षद पति वहां से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताते चलें कि एक जमीन को लेकर वार्ड पाषर्द पति और पीड़ित परिवार में काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा है.
आरोपी की तलाश में जुटी
फिलहाल सिंघौल थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी हुई है. सिंघौल थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया के वार्ड पार्षद के पति और गुर्गों के गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल दोनों घायल व्यक्ति के इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.