बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल में आग (Fire In Sadar Hospital Begusarai) लगने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सदर अस्पताल स्थित आईसीयू में डायलिसिस रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इस खबर के बाद वहां आसपास में मौजूद मरीज और उनके परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जबकि कुछ परिजनों और डॉक्टरों ने मिलकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. उस समय डायलिसिस रूम में कोई भी मरीज मौजूद नहीं था. जानकारी के मुताबिक डायलिसिस रूम के बगल में आईसीयू में लगभग एक दर्जन मरीज एडमिट थे.
ये भी पढे़ं- बेगूसराय सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, परिजनों में मची अफरा-तफरी
डायलिसिस रूम में आग: सदर अस्पताल में आग लगने के बाद उठने वाले धुआं से काफी मरीज परेशान हो रहे थे. तभी परिजनों ने चिकित्सकों को इस बात की जानकारी दी. तत्पश्चात मौके पर मौजूद चिकित्सकों और मरीज के परिजन वहां पहुंचे और डायलिसिस रूम के शीशे को तोड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया. जबतक पूरे रुम में आग फैल गई थी. जिससे काफी क्षति हो चुकी थी.
"इमरजेंसी वार्ड के नजदीक डायलिसिस सेंटर के गेट में बाहर ताला लगा था. नजदीक में आईसीयू में उधर से ही आग के धूंध आने से मरीजों का दम घुटने लगा. वहां जाकर देखा तो आग लगी हुई थी. तभी वहां पर मौजूद डॉक्टरों और मरीज के परिजनों ने मिलकर रुम के शीशे को तोड़कर आग पर काबू पाया".- दिनेश सहनी, परिजन
डॉक्टरों और परिजनों ने बुझाई आग: वहां मौजूद मरीज के परिजन दिनेश सहनी ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड के नजदीक डायलिसिस सेंटर के गेट में बाहर से ताला लगा हुआ था. रुम के अंदर से तेजी से आग की लपटें बाहर आ रही थी. तभी वहां आईसीयू में मौजूद मरीज का दम घुटने लगा. तब जाकर आग लगने की सूचना डॉक्टरों को दी. तभी वहां पर मौजूद डॉक्टर वहां पहुंचकर मरीज के परिजनों की मदद से शीशे को तोड़ा और आग पर काबू पाया. वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तब जाकर कोई बड़ा हादसा हो सकता था.