बेगूसराय: जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने का मामला संज्ञान में आया है. बच्ची के साथ पड़ोस के ही युवक ने ही इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की.
बताया जाता है कि नाबालिग अपने घर के बाहर बैठी हुई थी तभी उसके पड़ोस में रहने वाला युवक पास आया और कुछ दिखाने के बहाने से उसे अपने घर ले गया. घर पहुंचते ही युवक ने बच्ची को एक कमरे में बंद कर दिया जहां पहले से एक अन्य युवक मौजूद था. उसी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज
इसी दौरान लड़की जोर-जोर से चिल्लाने लगी जिसके बाद भय से कमरे में मौजूद युवक ने दरवाजा खोल दिया. बच्ची किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रही. फिलहाल नाबालिग के परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.