बेगूसराय: जिले में जमीन विवाद में हिंसक झड़प की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को नीमा चांदपुरा थाना इलाके में मारपीट हुई. घटना में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए. एक महिला की हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें- गिरिराज सिंह बोले- कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, बच्चा पैदा होने में नहीं होगी कोई दिक्कत
बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर विवाद सुलझाने गई पुलिस के लौटते ही एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. स्थानीय लोगों ने सभी पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जख्मी हुए लोगों में जगदीशपुर के वार्ड संख्या 7 के संजय राय, देवेंद्र राय, विभा देवी और क्रांति देवी शामिल हैं.
पुलिस के जाते ही बोल दिया हमला
घायलों के परिजनों ने बताया कि विवाद की सूचना थाना को दी गई थी. पुलिस टीम जांच के लिए आई, लेकिन पुलिस के जाते ही आरोपी ने हमला बोल दिया. नीमा चांदपुरा थानाध्यक्ष अमित कांत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भूमि विवाद में दोनों पक्ष के लोगों ने मारपीट की. कार्रवाई की जा रही है.