बेगूसराय: नाबालिग की हत्या एक महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी नहीं पकड़े गए हैं. पुलिस अब तक अंधेरे में तीर चला रही है. इस मामले में नाबालिग के परिजन न्याय के लिए दर दर की ठोकर खाते फिर रहे हैं. इसी सिलसिले में परिजनों ने बुधवार को सदर डीएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.
यह भी पढ़ें: बिस्किट लेने घर से निकली थी मासूम, नदी में मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
13 फरवरी को हुई थी गायब, 17 को मिला था शव
13 फरवरी को घर से बिस्कुट लेने निकली नाबालिग का शव 17 फरवरी को नदी से बरामद हुआ था. इस मामले परिजनों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की बात कही थी.
दरअसल, बेगूसराय में बीते 17 फरवरी को 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का शव नदी से संदिग्ध हालत में बरामद किया गया था. ममाले के सामने आने के बाद जिले में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या किए जाने पर काफी बवाल मचा था. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में आक्रोश मार्च और पुतला दहन भी किया था. लेकिन अब हत्या के एक महिने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अपनी मासूम के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए परिजन थाना-पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं.