ETV Bharat / state

राष्ट्रकवि को जिन्होंने सामने से सुना, सुनिए उन्हीं की जुबानी- देश के लिए क्या सोचते थे दिनकर - Ramdhari Singh Dinkar was soft spoken

रामधारी सिंह दिनकर ने पंडित नेहरू के खिलाफ संसद में कविता सुनाई थी जिससे देश में भूचाल मच गया था. दिलचस्प बात यह है की राज्यसभा सदस्य के रूप में दिनकर का चयन पंडित नेहरु ने ही किया था. ऐसे में नेहरू जी के खिलाफ की गई टिप्पणी यह दर्शाती है की उनकी कविताओं में सौम्यता और शालीनता के साथ-साथ समय के हिसाब से गंभीरता और आक्रामकता भी आती थी.

रामधारी सिंह दिनकर
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 10:29 AM IST

बेगूसराय: हिंदी दिवस के अवसर पर देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. आज देश उन महानुभाव को आज याद कर रहा है जिनका अहम योगदान हिंदी को राजभाषा के रूप में विकसित करने के साथ-साथ हिंदी भाषा के उत्थान में रहा है. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को आज पूरा देश याद कर रहा है.

राष्ट्रकवि दिनकर से जुड़ी चीजों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने उनके पैतृक गांव सिमरिया का दौरा किया. उनके पैतृक गांव में कुछ ऐसे भी ग्रामीणों से मुलाकात की जो दिनकर जी के जीवन काल में उनके खास करीबी रहे. उन्हें अपने जीनव में दिनकर जी और उनकी कविताओं सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस बाबत ग्रामीण रामाशीष सिंह बताते हैं कि दिनकर का जन्म इस इलाके और बेगूसराय जिले के लिए अभूतपूर्व था. विद्यापति की इस भूमि पर विद्यापति के बाद अगर कोई विद्वान पैदा लिया तो वह रामधारी सिंह दिनकर थे.

पेश है ईटीवी भारत को संवाददाता की रिपोर्ट

कविता सुनने के लिये लोगों की लगती थी भीड़
वैसे तो ज्यादातर वह घर पर नहीं रहते थे. राज्यसभा सदस्य बनने के बाद ज्यादातर समय उनका दिल्ली में व्यतीत होता था. लेकिन जब भी वह गांव आते थे तो दूर-दराज के गांव और जिलों से हजारों की संख्या में लोग उनके घर पर जमा हो जाते थे. सब की एक ही मांग होती थी की एक कविता सुना दें और लोग तब तक उठकर नहीं जाते थे जब तक कि दिनकर जी के मुख से एक कविता या दोहा न सुन लें.

begusarai
हर घर के दीवारों पर लिखी है रामधारी सिंह दिनकर की कविता

स्वभाव से सौम्य और मृदुभाषी थे रामधारी सिंह दिनकर
वहीं, ललन सिंह ने बताया कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्वभाव से सौम्य और मृदुभाषी थे. लेकिन जब बात देश के हित और अहित की आती थी तो वह बेबाक टिप्पणी करने से भी बाज नहीं आते थे. आजादी के पूर्व भी उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए वीर रस की कविताएं और ग्रंथ लिखे, जिससे प्रेरणा लेकर आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों को धूल चटाया.

begusarai
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का पैतृक गांव सिमरिया

"देखने में देवता सदृश्य दिखता है
बंद कमरे में बैठकर गलत हुक्म लिखता है
जिस पापी को गुण नहीं गोत्र प्यारा हो
समझो उसी ने हमें मारा है "


यह पंक्तियां राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ संसद में सुनाई थी जिससे देश में भूचाल मच गया था. दिलचस्प बात यह है की राज्यसभा सदस्य के रूप में रामधारी सिंह दिनकर का चयन पंडित जवाहरलाल नेहरु ने ही किया था. ऐसे में नेहरू जी के खिलाफ की गई टिप्पणी यह दर्शाती है की उनकी कविताओं में सौम्यता और शालीनता के साथ साथ समय के हिसाब से गंभीरता और आक्रामकता भी आती थी.

लोगों की जुबान पर आज भी है दिनकर जी की कविताएं
रामधारी सिंह दिनकर के द्वारा लिखी हिंदी भाषा में कई काव्य, ग्रंथ और रचनाएं इतनी प्रसिद्ध हुई की देशभर के बच्चे से लेकर बूढ़े तक अपने बोलचाल की भाषा में भी दिनकर की कविताएं और दोहे दोहराया करते हैं. हिंदी की कविताएं और ग्रंथों को लिखकर रामधारी सिंह दिनकर ने बिहार के छोटे से गांव सिमरिया से राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रकवि तक की उपाधि अर्जित की. राष्ट्रकवि दिनकर जब पूरी लय में थे, उस समय के दौर को भारतीय इतिहास में हिंदी भाषा साहित्य का स्वर्णिम युग भी कहा जाता है.

हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान
हिंदी भाषा के जरिए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को जो उपलब्धियां मिली, उसके बदले उन्होंने देश में हिंदी के विकास के लिए अघोषित मुहिम छेड़ रखी थी. दिनकर जी को आदर्श मानकर कई कवि और साहित्यकार आगे आए. ऐसा नहीं था कि दिनकर जी को देश की अन्य भाषाएं नहीं आती थी. उन्हें बांग्ला, उड़िया, भोजपुरी और अंग्रेजी का खासा महारत हासिल था. बावजूद इसके उन्होंने हिंदी को ही आत्मसात किया. हिंदी लेखन के जरिए ही अपने सर्वोच्च को प्राप्त किया. निश्चित रूप से रामधारी सिंह दिनकर का भारत में हिंदी साहित्य के क्षेत्र में किया गया योगदान अद्वितीय और अतुलनीय है.

बेगूसराय: हिंदी दिवस के अवसर पर देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. आज देश उन महानुभाव को आज याद कर रहा है जिनका अहम योगदान हिंदी को राजभाषा के रूप में विकसित करने के साथ-साथ हिंदी भाषा के उत्थान में रहा है. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को आज पूरा देश याद कर रहा है.

राष्ट्रकवि दिनकर से जुड़ी चीजों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने उनके पैतृक गांव सिमरिया का दौरा किया. उनके पैतृक गांव में कुछ ऐसे भी ग्रामीणों से मुलाकात की जो दिनकर जी के जीवन काल में उनके खास करीबी रहे. उन्हें अपने जीनव में दिनकर जी और उनकी कविताओं सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस बाबत ग्रामीण रामाशीष सिंह बताते हैं कि दिनकर का जन्म इस इलाके और बेगूसराय जिले के लिए अभूतपूर्व था. विद्यापति की इस भूमि पर विद्यापति के बाद अगर कोई विद्वान पैदा लिया तो वह रामधारी सिंह दिनकर थे.

पेश है ईटीवी भारत को संवाददाता की रिपोर्ट

कविता सुनने के लिये लोगों की लगती थी भीड़
वैसे तो ज्यादातर वह घर पर नहीं रहते थे. राज्यसभा सदस्य बनने के बाद ज्यादातर समय उनका दिल्ली में व्यतीत होता था. लेकिन जब भी वह गांव आते थे तो दूर-दराज के गांव और जिलों से हजारों की संख्या में लोग उनके घर पर जमा हो जाते थे. सब की एक ही मांग होती थी की एक कविता सुना दें और लोग तब तक उठकर नहीं जाते थे जब तक कि दिनकर जी के मुख से एक कविता या दोहा न सुन लें.

begusarai
हर घर के दीवारों पर लिखी है रामधारी सिंह दिनकर की कविता

स्वभाव से सौम्य और मृदुभाषी थे रामधारी सिंह दिनकर
वहीं, ललन सिंह ने बताया कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्वभाव से सौम्य और मृदुभाषी थे. लेकिन जब बात देश के हित और अहित की आती थी तो वह बेबाक टिप्पणी करने से भी बाज नहीं आते थे. आजादी के पूर्व भी उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए वीर रस की कविताएं और ग्रंथ लिखे, जिससे प्रेरणा लेकर आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों को धूल चटाया.

begusarai
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का पैतृक गांव सिमरिया

"देखने में देवता सदृश्य दिखता है
बंद कमरे में बैठकर गलत हुक्म लिखता है
जिस पापी को गुण नहीं गोत्र प्यारा हो
समझो उसी ने हमें मारा है "


यह पंक्तियां राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ संसद में सुनाई थी जिससे देश में भूचाल मच गया था. दिलचस्प बात यह है की राज्यसभा सदस्य के रूप में रामधारी सिंह दिनकर का चयन पंडित जवाहरलाल नेहरु ने ही किया था. ऐसे में नेहरू जी के खिलाफ की गई टिप्पणी यह दर्शाती है की उनकी कविताओं में सौम्यता और शालीनता के साथ साथ समय के हिसाब से गंभीरता और आक्रामकता भी आती थी.

लोगों की जुबान पर आज भी है दिनकर जी की कविताएं
रामधारी सिंह दिनकर के द्वारा लिखी हिंदी भाषा में कई काव्य, ग्रंथ और रचनाएं इतनी प्रसिद्ध हुई की देशभर के बच्चे से लेकर बूढ़े तक अपने बोलचाल की भाषा में भी दिनकर की कविताएं और दोहे दोहराया करते हैं. हिंदी की कविताएं और ग्रंथों को लिखकर रामधारी सिंह दिनकर ने बिहार के छोटे से गांव सिमरिया से राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रकवि तक की उपाधि अर्जित की. राष्ट्रकवि दिनकर जब पूरी लय में थे, उस समय के दौर को भारतीय इतिहास में हिंदी भाषा साहित्य का स्वर्णिम युग भी कहा जाता है.

हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान
हिंदी भाषा के जरिए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को जो उपलब्धियां मिली, उसके बदले उन्होंने देश में हिंदी के विकास के लिए अघोषित मुहिम छेड़ रखी थी. दिनकर जी को आदर्श मानकर कई कवि और साहित्यकार आगे आए. ऐसा नहीं था कि दिनकर जी को देश की अन्य भाषाएं नहीं आती थी. उन्हें बांग्ला, उड़िया, भोजपुरी और अंग्रेजी का खासा महारत हासिल था. बावजूद इसके उन्होंने हिंदी को ही आत्मसात किया. हिंदी लेखन के जरिए ही अपने सर्वोच्च को प्राप्त किया. निश्चित रूप से रामधारी सिंह दिनकर का भारत में हिंदी साहित्य के क्षेत्र में किया गया योगदान अद्वितीय और अतुलनीय है.

Intro:एंकर- "देखने में देवता सदृश्य दिखता है
बंद कमरे में बैठकर गलत हुक्म लिखता है
जिस पापी को गुण नहीं गोत्र प्यारा हो
समझो उसी ने हमें मारा है "

यह पंक्तियां राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ संसद में सुनाई थी जिससे देश में भूचाल मच गया था। दिलचस्प बात यह है की राज्यसभा सदस्य के रूप में रामधारी सिंह दिनकर का चयन भी पंडित जवाहरलाल नेहरु ने ही किया था ।ऐसे में नेहरू जी के खिलाफ की गई यह टिप्पणी यह दर्शाती है की उनकी कविताओं में सौम्यता और शालीनता के साथ साथ समय के हिसाब से गंभीरता और आक्रामकता भी आती थी।


Body:vo- हिंदी दिवस के अवसर पर देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और देश उन महानुभाव को आज याद कर रहा है जिनका अहम योगदान हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में विकसित करने के साथ-साथ हिंदी भाषा के उत्थान में रहा है। हिंदी की बात हो वैसे में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का जिक्र नहीं हो ऐसा नहीं हो सकता है।
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के द्वारा लिखी हिंदी भाषा में कई काव्य ग्रंथ और रचनाएं इतनी प्रसिद्ध हुई की देशभर के बच्चे से लेकर बूढ़े तक अपने बोलचाल की भाषा में भी दिनकर की कविताएं और दोहे दोहराया करते हैं ।हिंदी की कविताएं और ग्रंथों को लिखकर रामधारी सिंह दिनकर ने बिहार के छोटे से गांव सिमरिया से राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रकवि तक की उपाधि अर्जित की। राष्ट्रकवि दिनकर जब पूरी लय में थे उस समय के दौर को भारतीय इतिहास में हिंदी भाषा साहित्य का स्वर्णिम युग भी कहा जाता है। राष्ट्रकवि दिनकर से जुड़ी चीजों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने उनके पैतृक गांव सिमरिया का दौरा किया और उनके पैतृक आवास पर कुछ ऐसे भी ग्रामीणों से मुलाकात की जो दिनकर जी के जीवन काल में उनके खास करीबी रहे और उन्हें जीवंत रूप में दिनकर जी और उनकी कविताओं को देखने सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस बाबत ग्रामीण रामाशीष सिंह बताते हैं कि दिनकर का जन्म इस इलाके और बेगूसराय जिले के लिए अभूतपूर्व था विद्यापति की इस भूमि पर विद्यापति के बाद अगर कोई विद्वान पैदा लिए तो वह रामधारी सिंह दिनकर थे ।वैसे तो प्रकांड विद्वान होने के कारण ज्यादातर वह घर पर नहीं रहते थे और राज्यसभा सदस्य बनने के बाद ज्यादातर समय उनका दिल्ली में व्यतीत होता था लेकिन जब भी वह गांव आते थे तो दूर दराज के गांव और जिलों से हजारों की संख्या में लोग उनके घर पर जमा हो जाते थे और सब की एक ही मांग होती थी की एक कविता सुना दें और लोग तब तक उठकर नहीं जाते थे जब तक कि दिनकर जी के मुख से एक कविता या दोहा ना सुनले।
वन टू वन विथ रामाशीष सिंह
vo- वहीं दूसरे ग्रामीण ललन सिंह ने बताया कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्वभाव से सौम्य और मृदुभाषी थे, लेकिन जब बात देश के हित और अहित की आती थी तो वह बेबाक टिप्पणी करने से भी बाज नहीं आते थे ,क्योंकि आजादी के पूर्व भी उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए वीर रस की कविताएं और ग्रंथ लिखे जिससे प्रेरणा लेकर आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों को धूल चटाया।
ललन सिंह बताते हैं वैसे तो राज्यसभा सदस्य के रूप में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने रामधारी सिंह दिनकर को चुना था लेकिन चीन की लड़ाई के बाद जिस तरीके से नेहरू जी के बयान आ रहे थे और देश पर खतरा उत्पन्न हुआ तो उन्होंने भरी संसद में नेहरू जी के खिलाफ कविता के जरिये आक्रामक टिप्पणी कर दी जिससे भूचाल आ गया था।
वन टू वन विथ ललन सिंह,ग्रामीण।


Conclusion:fvo- मतलब साफ है हिंदी भाषा के जरिए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को जो उपलब्धियां मिली उसके बदले उन्होंने देश में हिंदी के विकास के लिए अघोषित मुहिम छेड़ रखी थी जिसके बूते उनके बाद के कालखंड में इन्हें दिनकर जी को आदर्श मानकर कई कवि और साहित्यकार आगे आए ऐसा नहीं था कि दिनकर जी को देश की अन्य भाषाएं नहीं आती थी उन्हें बांग्ला उड़िया भोजपुरी और अंग्रेजी क्या खासा महारत हासिल था बावजूद इसके उन्होंने हिंदी को ही आत्मसात किया और हिंदी लेखन के जरिए ही अपने सर्वोच्च को प्राप्त किया निश्चित रूप से हिंदी दिवस पर हम यह कह सकते हैं कि राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर का भारत देश में हिंदी साहित्य के क्षेत्र में किया गया योगदान अद्वितीय और अतुलनीय है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.