बेगूसराय: एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने मुठभेड़ कर 50 हजार के इनामी और मोस्ट वांटेड गोलू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ओर से की गई कई राउंड फायरिंग के बाद गोलू ने अपने साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने गोलू समेत उसके पांच गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है.
उक्त कार्रवाई में पुलिस ने गोलू के पास से एक ऑटोमेटिक कार्बाइन, दो कार्बाइन की मैगजीन, दो देसी कट्टा और 18 जिंदा कारतूस की बरामदगी की है. गिरफ्तार सदस्यों में गोलू सिंह को समर्थन देने वाले मुखिया अभय सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है.
खूंखार है गोलू
पकड़े गए गोलू सिंह के ऊपर कई थानों में हत्या, लूट समेत 18 संगीन मामले दर्ज हैं. गोलू के साथ हुई मुठभेड़ में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. पकड़े गए सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.