बेगूसरायः जिले में कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन के बावजूद कानून का उल्लंघन करने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है. ताजा मामला वीरपुर थाना इलाके के मुबारकपुर गांव का है. जहां लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए एक नियोजित सरकारी शिक्षक को पुलिस ने तकरीबन 40 बच्चों को पढ़ाते हुए गिरफ्तार किया है. शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के रूप में पदस्थापित है. खास बात ये है कि मौके पर पहुंचे पुलिस और पत्रकार पर उक्त शिक्षक की ओर से हमला भी किया गया है.
सरकारी शिक्षक गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि मुबारकपुर उत्क्रमित मध्य विधालय के शिक्षक इफ्तेखार आलम उर्फ बबलू काफी लंबे समय से गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी छुपे छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहा था. पैसे के लोभ में अपनी जिंदगी के साथ-साथ बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है. इस शिक्षक के करतूत की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इस घटना को सच पाया.
शिक्षक ने किया पुलिस बल और पत्रकार पर हमला
लॉक डाउन की पूर्ण रूप से धज्जियां उड़ाते हुए ये शिक्षक एक कमरे में 40 से अधिक बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहा था. इस बात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को मौके वारदात से धर दबोचा. जिसके बाद शिक्षक और उसके समर्थकों ने पुलिस बल और पत्रकार पर ही हमला बोल दिया. हालांकि पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने ले आई.