बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में भौंरा काटने से बुजुर्ग की मौत (Elderly Dies Due To Bumblebee Bite In Begusarai) हो गई. घटना जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की है. मृत बुजुर्ग की पहचान वार्ड संख्या 9 निवासी रामशंकर ठाकुर के रूप में हुई है. इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें-मधुमक्खियों के हमले में एक ही परिवार के 5 लोग जख्मी, 1 बुजुर्ग की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसान अपने पशु के लिए चारा लाने खेत में गये थे. इसी दौरान भौंराें ने उनपर हमला कर दिया. इस घटना में एक अन्य स्थानीय किसान राम कुमार सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेरिया बरियारपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान राम शंकर ठाकुर की मौत हो गई.
वहीं एक अन्य किसान राम कुमार सिंह का इलाज जारी है. इधर किसान की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-मधुमक्खी के हमले में पति की मौत के बाद 24 घंटे में पत्नी ने भी तोड़ा दम, घर के 6 सदस्य हुए थे जख्मी
ये भी पढ़ें-जंगली जानवर के हमले से 2 लोग बुरी तरह जख्मी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP