बेगूसरायः जिले में शुक्रवार को आर्थिक गणना सर्वेक्षण की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन बेगूसराय के डीडीसी और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया. तीन महीने के अंदर गणना पूरी कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए डिजिटल तकनीक की मदद ली जा रही है.
देश भर में हो रहा है आर्थिक गणना सर्वेक्षण
आर्थिक गणना सर्वेक्षण भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स और राज्य सरकार की मूल्यांकन निदेशालय मिलकर करा रही है. इसे भारत सरकार की एजेंसी सीएससी के माध्यम से जिले में चलाया जा रहा है. सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राधेश्याम ने बयाया कि जिले में शुक्रवार को 7वीं आर्थिक गणना की शुरुआत हो गई. यह आर्थिक गणना सर्वेक्षण देश भर में किया जा रहा है.
गणना में पोर्टल की ली जाएगी मदद
जिला सांख्यकी अधिकारी मो. नौशाद खान ने कहा कि इसके लिए गणनाकर्मी घर-घर जाकर लोगों की आर्थिक हालात का जायजा लेंगे और इसकी रिपोर्ट जिला सांख्यिकी अधिकारी को पोर्टल के माध्यम से भेजेंगे. उन्होंने कहा कि यह आर्थिक सर्वेक्षण जिले के सभी प्रखंडों में किया जाएगा और इसे तीन महिने के अंदर पूरी करनी है.