बेगूसराय: सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम एके गुप्ता ने बछवाड़ा जंक्शन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं के मद्देनजर स्थानीय रेल अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.
डीआरएम के निरीक्षण को देखते हुए बछवाड़ा जंक्शन पर अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर साफ-सफाई दिखी. सभी रेलकर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति सजग दिखे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीआरएम श्री गुप्ता ने बताया कि मोहद्दीनगर से विद्यापति धाम तक रेल लाइन के दोहरीकरण का काम लगभग पूरा कर लिया गया है.
बछवाड़ा जंक्शन का औचक निरीक्षण
डीआरएम ने बताया कि इसके अलावे इस रूट के कई स्टेशनों पर नया प्लेटफार्म भी बनाया जाना है. वहीं बछवाड़ा जंक्शन पर कुछ ट्रेनों के ठहराव के सवाल पर उन्होंने कहा कि ट्रेन का ठहराव रेलवे बोर्ड द्वारा तय किया जाता है. उन्हें जब भी ठहराव को लेकर कोई आवेदन मिलता है तो वे उसे रेलवे बोर्ड को अग्रसारित कर देते हैं.