बेगूसराय: जिले में शनिवार की देर रात पटाखे से निकली चिंगारी से दो अलग अलग जगहों पर एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए. वहीं इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिवार में हाहाकार मचा हुआ है.
पहली घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत-तीन की है. जानकारी के अनुसार लोग अपने-अपने घरों में सोए हुए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने आग देखकर हल्ला मचाया. लेकिन जब तक लोग सतर्क होते दस से अधिक घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी में चलित्र राय, भूषण राय, दीना राय, राधे राय, परमेश्वर राय, गंगा राय, रामेश्वर राय, पवित्र राय और कैलाश राय के घर जल गए हैं.
कई मवेशी झुलसे
वहीं दूसरी घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव की है. जहां आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए. साथ ही कई मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों जगह आग लगने का कारण पटाखे से निकली चिंगारी बतायी जा रही है. आगलगी कि इस घटना से लोगों मे काफी आक्रोश है. वहीं घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचे हैं.