बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में अयोध्या टोला के चंद्रदेव यादव और सुशीला देवी खेत में काम कर बहियार जा रही थी. उसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उन्हें घेर लिया और नाेंच-नोंच कर जख्मी कर दिया. दोनों के चिल्लाने के बाद लोग पहुंचे तो कुत्ते भाग गए, लेकिन तब तक दोनों को बुरी तरह जख्मी कर दिया. वहीं कादराबाद पंचायत में भी कुत्तों ने सूर्य नारायण पासवान को नोंच-नोंच कर घायल कर दिया. फिलहाल सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. जिले में कुत्तों का आतंक कम नहीं हो (Dog Terror in Begusarai) रहा है. जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी प्रशासन के द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़ने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है. स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय में कुत्तों का आतंकः मदद के लिए चिल्लाती रही महिला..नोंच-नोंच कर मार डाला
छह माह में कुत्तों ने 5 लोगों की जान ले ली: गौरतलब है कि कुत्तों ने पिछले 6 महीनों में नोंच नोंच कर 5 लोगों की जान ले ली है. करीब 12 लोग को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी प्रशासन के द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़ने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है. स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
"कादराबाद में कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है. कुत्तों के झुंड ने पैर, पीठ और हाथ में काट लिया है. ये पहली घटना नहीं है.इससे पहले भी कई लोगों को काटकर घायल कर दिया है. प्रशासन कुत्तों को पकड़ने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है." -शम्भू कुमार, परिजन
"खेत से काम कर मां घर आ रही थी. उसी दौरान कुत्तों ने नोंच-नोंचकर घायल कर दिया है. पांच से छह की संख्या में कुत्तों ने हमला किया है." -सिकंदर साह, महिला का पुत्र