ETV Bharat / state

DM की चेतावनी! किसी ने कोरोना मरीजों की जानकारी छुपाई तो होगी सख्त कार्रवाई

कोरोना के इस संकट की घड़ी में नियमों का उल्लंघन करने वाले डॉक्टरों के लिए बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 10:17 AM IST

Updated : May 24, 2020, 9:20 PM IST

बेगूसराय: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी नियम कायदों का उल्लंघन करना डॉक्टरों को महंगा पड़ सकता है. इसको लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने संदेश देते हुए डॉक्टरों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेशों का शत-प्रतिशत पालन करें, अन्यथा ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई हो सकती है.

डीएम अरविंद वर्मा ने कहा कि किसी भी अस्पताल और निजी चिकित्सक के यहां कोरोना संक्रमण के लक्षण संबंधित कोई भी मरीज पहुंचता है तो फौरन इसकी जानकारी सिविल सर्जन को दी जाए.

'क्वारंटाइन में फॉलो करें प्रॉटोकॉल'
अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के एक और संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब कुल 9 मामलों में से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 7 हो गई है. उन्होंने कहा कि संक्रमण मुक्त व्यक्ति को होम क्वारंटाइन में रहकर निर्धारित प्रोटोकॉल की शर्तों के अनुपालन का निर्देश दिया गया है. अन्य संक्रमित व्यक्तियों का इलाज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों को सील किया गया है, वहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सैनिटाईजेशन के साथ-साथ एक्टिव सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है. इन क्षेत्रों में लोगों तक आवश्यक सामान पहुंचाने की सुलभता के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

डीएम ने जताई नाराजगी
डीएम ने आगे कहा कि ऐसी सूचना मिली है कि एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में दो-तीन पूर्व एक मरीज संदिग्ध अवस्था में इलाज के लिए आए थे. इसके संबंध में जिला प्रशासन को सूचना दिए बिना प्राइवेट एम्बुलेंस से पटना रेफर कर दिया गया, जो गलत है. उन्होंने कहा कि उक्त प्राइवेट अस्पताल पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निदेश दिए गए हैं. डीएम अरविंद कुमार ने बताया कि जिले से अब तक 1345 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गए. जिसमें 1180 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट मिली है. इनमें से 1171 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट निगेटिव है. जबकि 165 सैंपल का रिपोर्ट प्रतीक्षित है. बता दें कि वर्तमान में 34 लोगों को जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन/क्वारंटाइन सेंटर में आवासित कर उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है.

इतने लोग हुए क्वारंटाइन
अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि इसके अतिरिक्त कुल 42 स्कूल क्वारंटाइन सेंटर्स में 282 व्यक्ति और होम क्वारंटाइन में 129 व्यक्ति को रखा गया है. ऐसे सभी लोगों की लगातार स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है. जिला पदाधिकारी ने लोगों से अपील हुए कहा कि यदि किसी दूसरे राज्य से हाल में आए हुए व्यक्ति की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल सूचित किया जाए. ताकि उन्हें स्वास्थ्य निगरानी में लिया जा सके.

DM की अफवाहों से दूर रहने की अपील
अफवाहों से बचने के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने अपील किया है कि किसी के बहकावे में नहीं आए. उन्होंने कहा कि डीलर्स आवश्यक वस्तुओं की
अनुपलब्धता संबंधी या अन्य कोई शिकायतें या जानकारी साझा करना हो तो तत्काल स्थानीय प्रशासन या जिला नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 06243-222835 पर सूचित करें. ताकि समुचित कार्रवाई की जा सके. अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि किसी मामले को लेकर सड़क जाम करना लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन है. ऐसे गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के आदेश के उल्लंघन के आरोप में अब तक 29 लोगों को प्राथमिकी दर्ज की गई है. जबकि 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही वाहन चेंकिंग के दौरान 20 लाख 26 हजार रुपये वसूले गए हैं.

965 पीडीएस दुकानों की हुई जांच
जिले में राशन वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्येश्य से लगातार काम हो रहा है. इस संबंध में लोगों की शिकायतों के मद्देनजर अब तक 965 जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच की गई. जिसमें से 58 विक्रेताओं पर अनियमितता के कारण कार्रवाई के निदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस क्रम में अब तक तीन डीलर्स पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जबकि तीन का लाइसेंस रद्द किया जा चुका है.

8200 जरूरतमंदों को पहुंचाई गई मदद
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से संचालित विभिन्न चार आपदा केंद्रों यथा ज्ञान भारती स्कूल, बस स्टैंड, बेगूसराय सामुदायिक भवन, बाघा और मध्य विद्यालय, बलिया के माध्यम से अब तक लगभग 8200 जरूरतमंद लोगों को भोजन और आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. देश के विभिन्न हिस्सों में बेगूसराय जिले के फंसे हुए लोगों के सहायतार्थ जिले में गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक लगभग 250 प्रवासी मजदूर द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उनके समस्याओं का निवारण किया गया.

बेगूसराय: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी नियम कायदों का उल्लंघन करना डॉक्टरों को महंगा पड़ सकता है. इसको लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने संदेश देते हुए डॉक्टरों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेशों का शत-प्रतिशत पालन करें, अन्यथा ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई हो सकती है.

डीएम अरविंद वर्मा ने कहा कि किसी भी अस्पताल और निजी चिकित्सक के यहां कोरोना संक्रमण के लक्षण संबंधित कोई भी मरीज पहुंचता है तो फौरन इसकी जानकारी सिविल सर्जन को दी जाए.

'क्वारंटाइन में फॉलो करें प्रॉटोकॉल'
अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के एक और संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब कुल 9 मामलों में से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 7 हो गई है. उन्होंने कहा कि संक्रमण मुक्त व्यक्ति को होम क्वारंटाइन में रहकर निर्धारित प्रोटोकॉल की शर्तों के अनुपालन का निर्देश दिया गया है. अन्य संक्रमित व्यक्तियों का इलाज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों को सील किया गया है, वहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सैनिटाईजेशन के साथ-साथ एक्टिव सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है. इन क्षेत्रों में लोगों तक आवश्यक सामान पहुंचाने की सुलभता के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

डीएम ने जताई नाराजगी
डीएम ने आगे कहा कि ऐसी सूचना मिली है कि एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में दो-तीन पूर्व एक मरीज संदिग्ध अवस्था में इलाज के लिए आए थे. इसके संबंध में जिला प्रशासन को सूचना दिए बिना प्राइवेट एम्बुलेंस से पटना रेफर कर दिया गया, जो गलत है. उन्होंने कहा कि उक्त प्राइवेट अस्पताल पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निदेश दिए गए हैं. डीएम अरविंद कुमार ने बताया कि जिले से अब तक 1345 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गए. जिसमें 1180 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट मिली है. इनमें से 1171 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट निगेटिव है. जबकि 165 सैंपल का रिपोर्ट प्रतीक्षित है. बता दें कि वर्तमान में 34 लोगों को जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन/क्वारंटाइन सेंटर में आवासित कर उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है.

इतने लोग हुए क्वारंटाइन
अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि इसके अतिरिक्त कुल 42 स्कूल क्वारंटाइन सेंटर्स में 282 व्यक्ति और होम क्वारंटाइन में 129 व्यक्ति को रखा गया है. ऐसे सभी लोगों की लगातार स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है. जिला पदाधिकारी ने लोगों से अपील हुए कहा कि यदि किसी दूसरे राज्य से हाल में आए हुए व्यक्ति की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल सूचित किया जाए. ताकि उन्हें स्वास्थ्य निगरानी में लिया जा सके.

DM की अफवाहों से दूर रहने की अपील
अफवाहों से बचने के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने अपील किया है कि किसी के बहकावे में नहीं आए. उन्होंने कहा कि डीलर्स आवश्यक वस्तुओं की
अनुपलब्धता संबंधी या अन्य कोई शिकायतें या जानकारी साझा करना हो तो तत्काल स्थानीय प्रशासन या जिला नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 06243-222835 पर सूचित करें. ताकि समुचित कार्रवाई की जा सके. अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि किसी मामले को लेकर सड़क जाम करना लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन है. ऐसे गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के आदेश के उल्लंघन के आरोप में अब तक 29 लोगों को प्राथमिकी दर्ज की गई है. जबकि 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही वाहन चेंकिंग के दौरान 20 लाख 26 हजार रुपये वसूले गए हैं.

965 पीडीएस दुकानों की हुई जांच
जिले में राशन वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्येश्य से लगातार काम हो रहा है. इस संबंध में लोगों की शिकायतों के मद्देनजर अब तक 965 जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच की गई. जिसमें से 58 विक्रेताओं पर अनियमितता के कारण कार्रवाई के निदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस क्रम में अब तक तीन डीलर्स पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जबकि तीन का लाइसेंस रद्द किया जा चुका है.

8200 जरूरतमंदों को पहुंचाई गई मदद
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से संचालित विभिन्न चार आपदा केंद्रों यथा ज्ञान भारती स्कूल, बस स्टैंड, बेगूसराय सामुदायिक भवन, बाघा और मध्य विद्यालय, बलिया के माध्यम से अब तक लगभग 8200 जरूरतमंद लोगों को भोजन और आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. देश के विभिन्न हिस्सों में बेगूसराय जिले के फंसे हुए लोगों के सहायतार्थ जिले में गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक लगभग 250 प्रवासी मजदूर द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उनके समस्याओं का निवारण किया गया.

Last Updated : May 24, 2020, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.