ETV Bharat / state

बेगूसरायः डेढ़ लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित, DM और SP ने किया कई प्रखंडों का दौरा

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 9:28 PM IST

डीएम के इस दौरे के दौरान लोगों ने ज्यादातर जगहों पर सरकारी नाव नहीं होने की शिकायत की. जिस पर बिना देरी के डीएम ने नाव की व्यवस्था करने का आदेश दिया. बाढ़ में फंसे लोगों की सुविधा के लिए सरकारी स्तर पर 119 नाव चलाई जा रही है.

डेढ़ लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में

बेगूसरायः जिले में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. जिला प्रशासन ने अधिकारियों को जानमाल के नुकसान को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं, जिससे अधिकारी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जिले के डीएम और एसपी, एसडीआरएफ की टीम के साथ गंगा पार के शामहो सहित अन्य प्रखंडों का जायजा लेने पहुंचे.

Begusarai latest news
डीएम अरविंद कुमार वर्मा

सरकारी स्तर पर चलाई जा रही 119 नाव
इस दौरान लोगों ने ज्यादातर जगहों पर सरकारी नाव नहीं होने की शिकायत की. जिस पर बिना देरी के डीएम ने नाव की व्यवस्था करने का आदेश दिया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में साहेबपुर कमाल, बलिया, शामहो, मटिहानी, बरौनी और बछवारा प्रखंड प्रमुख रूप से शामिल है. प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का दावा कर रही है. प्रशासन की लाख अपील के बावजूद कई लोग अपने घर को छोड़कर राहत शिविर या ऊंचे स्थानों पर जाने को तैयार नहीं है. वहीं, बाढ़ में फंसे लोगों की सुविधा के लिए सरकारी स्तर पर 119 नाव चलाई जा रही है.

डेढ़ लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में

डेढ़ लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि राज्य मुख्यालय से मिल रही सूचना के अनुसार इलाहाबाद और बनारस के जलस्तर में कमी आई है. फरक्का के कई गेट खोल दिए गए हैं, जिससे अगले 24 घंटे में यहां का जलस्तर भी कम हो जाएगा. डीएम ने बताया कि प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में हैं, बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

बेगूसरायः जिले में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. जिला प्रशासन ने अधिकारियों को जानमाल के नुकसान को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं, जिससे अधिकारी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जिले के डीएम और एसपी, एसडीआरएफ की टीम के साथ गंगा पार के शामहो सहित अन्य प्रखंडों का जायजा लेने पहुंचे.

Begusarai latest news
डीएम अरविंद कुमार वर्मा

सरकारी स्तर पर चलाई जा रही 119 नाव
इस दौरान लोगों ने ज्यादातर जगहों पर सरकारी नाव नहीं होने की शिकायत की. जिस पर बिना देरी के डीएम ने नाव की व्यवस्था करने का आदेश दिया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में साहेबपुर कमाल, बलिया, शामहो, मटिहानी, बरौनी और बछवारा प्रखंड प्रमुख रूप से शामिल है. प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का दावा कर रही है. प्रशासन की लाख अपील के बावजूद कई लोग अपने घर को छोड़कर राहत शिविर या ऊंचे स्थानों पर जाने को तैयार नहीं है. वहीं, बाढ़ में फंसे लोगों की सुविधा के लिए सरकारी स्तर पर 119 नाव चलाई जा रही है.

डेढ़ लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में

डेढ़ लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि राज्य मुख्यालय से मिल रही सूचना के अनुसार इलाहाबाद और बनारस के जलस्तर में कमी आई है. फरक्का के कई गेट खोल दिए गए हैं, जिससे अगले 24 घंटे में यहां का जलस्तर भी कम हो जाएगा. डीएम ने बताया कि प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में हैं, बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

Intro:एंकर- बेगूसराय जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।खास करके साहेबपुरकमाल , बलिया शामहो ,मटिहानी ,बरौनी और बछवारा प्रखंड में लाखों की संख्या में लोग इसकी चपेट में है वहीं प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता देने का दावा प्रशासन कर रही है।वही बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने एसडीआरएफ की टीम के साथ डीएम और एसपी ने गंगा पार के प्रखंड शामहो सहित अन्य प्रखंडों का दौड़ा किया।



Body:vo- जिले में बाढ़ प्रभावित इलाको में अभी भी त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है ।प्रशासन की लाख अपील के बावजूद भी कई लोग ऐसे हैं जो अपने घर को छोड़कर राहत शिविर या ऊंचे स्थानों पर जाने को तैयार नहीं है। वही बाढ़ में फंसे लोगों की सुविधा के लिए सरकारी स्तर पर 119 नाव चलाई जा रही है ,तथा हर संबंधित प्रखंड के अधिकारियों को सख्त निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है कि किसी भी सूरत में लोग भूखे ना रहे और उनके जान माल का नुकसान ना हो इस पर खास नजर बनाए रखें। इस वजह से लगातार प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने गंगा पार के बाढ़ प्रभावित प्रखंड शामहो सहित जिले के सभी बाढ़ प्रभावित प्रखंडों का एसडीआरएफ की टीम के साथ दौरा किया तथा जहां भी जो शिकायतें निचले स्तर पर मिली उसका ऑनस्पॉट समाधान करवाया ।
ज्यादातर जगहों पर सरकारी नाव नहीं होने की शिकायत डीएम को लोगों ने कि, जिस पर अभिलंब डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने नाव की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया। बाढ़ की ताजा स्थिति और बाढ़ से निबटने के प्रशासन के तरीके विस्तार से बात की गई जिस पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जैसे कि सूचना राज्य मुख्यालय से मिल रही है इलाहाबाद और बनारस में जलस्तर में कमी आई है और सरकार के प्रयास से फरक्का के कई गेट भी खोल दिए गए हैं तो हम यह अनुमान कर सकते हैं अगले 24 घंटे के अंदर यहां भी जलस्तर में गिरावट की शुरुआत हो जाएगी और जल्द ही लोगों को बाढ़ से राहत मिल पाएगी। डीएम ने बताया की प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग बाढ़ चपेट में है और कई इलाके पूर्ण रूप से जलमग्न हैं ।बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी कीमत पर बाढ़ पीड़ितों को भूखा रहने या जानमाल की हानि जैसी कोई स्थिति उत्पन्न ना हो इस पर सख्ती और मुस्तैदी से काम किया जा रहा है। वाइट -अरविंद कुमार वर्मा ,डीएम, बेगूसराय


Conclusion:fvo-बहरहाल जो भी हो जब तक जलस्तर में कमी नही हो जाती तब तक बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के लिए समय गुजारना काफी मुश्किल हो रहा है और लोग अपने घरों को लौटने के लिए जलस्तर में कमी आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.