बेगूसराय: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. पांच सीटों पर वोटरों के उत्साह की कई तस्वीरें देखने को मिली. लेकिन साहेपुर कमाल के 166 एवं 167 आदर्श बूथ पर एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली.
यहां एक दिव्यांग महिला को एक युवक ने ट्राई साइकल से उठाकर गोद में लेकर बूथ पर पहुंचाया और उसे वोट दिलाया. इसकी काफी जगह तारीफ हुई. ऐसे दौर में यह तस्वीर एक संदेश है. जहां लोकतंत्र के महापर्व में कोई वोट नहीं देना चाहता और यह दिव्यांग महिला अपने जज्बे के साथ वोट दान करने पहुंची थी.
कई सुविधाएं थी उपलब्ध
वहीं बताते चलें कि सुबह से ही वोटर की लंबी कतार लगा रहा. साहेपुर कमाल के 166 एवं 167 आदर्श बूथ संख्या थी. जहां इस बूथ पर विभाग के द्वारा सारी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी थी. यहां तक कि मेडिकल से लेकर ट्राई साइकिल की भी व्यवस्था की गई थी.