ETV Bharat / state

जज्बे को सलाम, 95 साल की दिव्यांग महिला ने डाला वोट - लोकसभा चुनाव

यहां एक दिव्यांग महिला को एक युवक ने ट्राई साइकल से उठाकर गोद में लेकर बूथ पर पहुंचाया और उसे वोट दिलाया. इसकी काफी जगह तारीफ हुई.

दिव्यांग महिला को गोद में उठाकर वोट दिलाने ले जाता बेटा
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 9:04 PM IST

बेगूसराय: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. पांच सीटों पर वोटरों के उत्साह की कई तस्वीरें देखने को मिली. लेकिन साहेपुर कमाल के 166 एवं 167 आदर्श बूथ पर एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली.

यहां एक दिव्यांग महिला को एक युवक ने ट्राई साइकल से उठाकर गोद में लेकर बूथ पर पहुंचाया और उसे वोट दिलाया. इसकी काफी जगह तारीफ हुई. ऐसे दौर में यह तस्वीर एक संदेश है. जहां लोकतंत्र के महापर्व में कोई वोट नहीं देना चाहता और यह दिव्यांग महिला अपने जज्बे के साथ वोट दान करने पहुंची थी.

कई सुविधाएं थी उपलब्ध

वहीं बताते चलें कि सुबह से ही वोटर की लंबी कतार लगा रहा. साहेपुर कमाल के 166 एवं 167 आदर्श बूथ संख्या थी. जहां इस बूथ पर विभाग के द्वारा सारी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी थी. यहां तक कि मेडिकल से लेकर ट्राई साइकिल की भी व्यवस्था की गई थी.

बेगूसराय: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. पांच सीटों पर वोटरों के उत्साह की कई तस्वीरें देखने को मिली. लेकिन साहेपुर कमाल के 166 एवं 167 आदर्श बूथ पर एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली.

यहां एक दिव्यांग महिला को एक युवक ने ट्राई साइकल से उठाकर गोद में लेकर बूथ पर पहुंचाया और उसे वोट दिलाया. इसकी काफी जगह तारीफ हुई. ऐसे दौर में यह तस्वीर एक संदेश है. जहां लोकतंत्र के महापर्व में कोई वोट नहीं देना चाहता और यह दिव्यांग महिला अपने जज्बे के साथ वोट दान करने पहुंची थी.

कई सुविधाएं थी उपलब्ध

वहीं बताते चलें कि सुबह से ही वोटर की लंबी कतार लगा रहा. साहेपुर कमाल के 166 एवं 167 आदर्श बूथ संख्या थी. जहां इस बूथ पर विभाग के द्वारा सारी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी थी. यहां तक कि मेडिकल से लेकर ट्राई साइकिल की भी व्यवस्था की गई थी.

Intro:Body:मुकेश सिंह साहेपुर कमाल
BHC10063

स्लग- दिव्यांग महिला ने डाली अपना बहुमूल्य वोट।
बताते चलें कि लोकसभा का महापर्व बड़े ही नियम और कायदे से वोटर मना रहे हैं जी हां ऐसा ही मामला। बेगूसराय क्षेत्र के साहेपुर कमाल विधानसभा मैं कुछ ऐसा ही अनोखा चीज देखने को मिला जहां एक बुजुर्ग महिला को वोट देने के लिए गोदी में उठाकर ले जाया गया। वही बता दे कि वृद्ध महिला शारीरिक तौर से दिव्यांग भी है वहीं वृद्ध महिला ने बताया कि हम वोट देने की उम्मीद ही छोड़ दिए थे लेकिन मुझे उम्मीद उस समय जगी जब पुत्र के द्वारा मुझे ले जाया गया वही । इस तरह के अनोखे दृश्य को देख कर लोगों मैं इस बात का चर्चा बना हुआ है। की वृद्ध महिला जैसे भी हो आखिर पुत्र ने अपने मां को गोदी में उठाकर श्रवण कुमार का फर्ज निभाया और 95 वर्षीय वृद्ध महिला को मतदान केंद्र लाया गया जहां उक्त वृद्ध महिला ने अपना बहुमूल्य बोट दिया वहीं बताते चलें कि सुबह से ही वोटर की लंबी कतार लगा हुआ है। हालांकि यह साहेपुर कमाल के 166 एवं 167 आदर्श बूथ संख्या है। हालांकि इस बूथ पर विभाग के द्वारा यहा सारी सुविधाएं भी उपलब्ध कराया गया था यहां तक की मेडिकल से लेकर ट्राई साइकिल का भी व्यवस्था की गई थी। वहीं बताते चलें की चुनाव बूथ के समीप प्रशासन की भी करी व्यवस्था देखने को मिला वहीं बता दें कि मध्य विद्यालय बलिया में बलिया ए एसपी अंजनी कुमार सिंह ने भी अपना बहुमूल्य वोट गिराया और क्षेत्रों मैं कोई असामाजिक तत्व किसी तरह का अप्रिय घटना ना कर दे इसलिए। शांति व्यवस्था के क्षेत्रों में प्रत्येक बूथों पर निरीक्षण करने के लिए निकल गए।
ब्यान-बोटरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.