ETV Bharat / state

बेगूसराय में VIP की मांग- वीर कुंवर सिंह चौक पर हो ट्रैफिक पोस्ट की स्थापना, लगाए जाएं CCTV

बेगूसराय में वीआईपी युवा मोर्चा ने वीर कुंवर सिंह चौक पर ट्रैफिक पोस्ट स्थापित करने की मांग की है. इसके साथ ही युवा मोर्चा ने कई अन्य मांगे रखते हुए आए दिन हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर की. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 7:41 PM IST

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

बेगूसराय : विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय के उत्तरी प्रवेश द्वार वीर कुंवर सिंह चौक पर ट्रैफिक पोस्ट की स्थापना करने और सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है. युवा मोर्टा ने कहा कि दुर्घटना वाली जगह को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया जाए. इन सभी मांगों को लेकर वीआईपी के युवा विंग ने यातायात उपाधीक्षक बेगूसराय को ज्ञापन सौंपा.

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि उत्तरी बेगूसराय का प्रवेश द्वार होने के कारण वीर कुंवर सिंह चौक एक अति व्यस्ततम चौराहा है. आए दिन वीर कुंवर सिंह चौक पर दुर्घटना होती रहती है. हम लोग जिला प्रशासन से वीर कुंवर सिंह चौक पर ट्रैफिक पोस्ट बनाने की मांग करते हैं, जिससे यातायात नियंत्रित हो सके और दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके.

सीसीटीवी बेहद जरूरी
समीर सिंह चौहान ने कहा कि वीर कुंवर सिंह चौक पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के चलते किसी भी बड़ी घटना के हो जाने के बाद अनुसंधान के क्रम में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हम लोग जिला प्रशासन से वीर कुंवर सिंह चौक पर सीसीटीवी की सुविधा बहाल करने की मांग करते हैं. वीर कुंवर सिंह चौक से बाजार समिति तक की सड़क दुर्घटनाओं के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील है. दुर्घटना वाली जगहों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित करके आवश्यक व्यवस्था करने की मांग करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

यह भी पढ़ें : बिहार में ऐसे मिलेगी आपको कोरोना वैक्सीन, एक Click में पढ़ें पूरी जानकारी

कार्यक्रम का नेतृत्व विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने किया. मौके पर जनक सिंह ओंकार, रजक मिठाई लाल, सोनू कुमार, मोहम्मद अशरफुल, मोहम्मद सत्तार, अखिलेश साहनी, नंदन कुमार, रोहित साहनी, मोहम्मद अजमल, रंजीत कुमार, अरुण सिन्हा के साथ विकासशील इंसान पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

बेगूसराय : विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय के उत्तरी प्रवेश द्वार वीर कुंवर सिंह चौक पर ट्रैफिक पोस्ट की स्थापना करने और सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है. युवा मोर्टा ने कहा कि दुर्घटना वाली जगह को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया जाए. इन सभी मांगों को लेकर वीआईपी के युवा विंग ने यातायात उपाधीक्षक बेगूसराय को ज्ञापन सौंपा.

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि उत्तरी बेगूसराय का प्रवेश द्वार होने के कारण वीर कुंवर सिंह चौक एक अति व्यस्ततम चौराहा है. आए दिन वीर कुंवर सिंह चौक पर दुर्घटना होती रहती है. हम लोग जिला प्रशासन से वीर कुंवर सिंह चौक पर ट्रैफिक पोस्ट बनाने की मांग करते हैं, जिससे यातायात नियंत्रित हो सके और दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके.

सीसीटीवी बेहद जरूरी
समीर सिंह चौहान ने कहा कि वीर कुंवर सिंह चौक पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के चलते किसी भी बड़ी घटना के हो जाने के बाद अनुसंधान के क्रम में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हम लोग जिला प्रशासन से वीर कुंवर सिंह चौक पर सीसीटीवी की सुविधा बहाल करने की मांग करते हैं. वीर कुंवर सिंह चौक से बाजार समिति तक की सड़क दुर्घटनाओं के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील है. दुर्घटना वाली जगहों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित करके आवश्यक व्यवस्था करने की मांग करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

यह भी पढ़ें : बिहार में ऐसे मिलेगी आपको कोरोना वैक्सीन, एक Click में पढ़ें पूरी जानकारी

कार्यक्रम का नेतृत्व विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने किया. मौके पर जनक सिंह ओंकार, रजक मिठाई लाल, सोनू कुमार, मोहम्मद अशरफुल, मोहम्मद सत्तार, अखिलेश साहनी, नंदन कुमार, रोहित साहनी, मोहम्मद अजमल, रंजीत कुमार, अरुण सिन्हा के साथ विकासशील इंसान पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.