ETV Bharat / state

बेगूसराय: दैनिक यात्री संघ का एक दिवसीय सामूहिक उपवास, सामान्य ट्रेन सेवा की मांग - धरना प्रदर्शन का किया गया आयोजन

संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए रेल प्रशासन ने रेलवे का सामान्य परिचालन बंद किया था, लेकिन अब लोगों की दिनचर्या धीरे-धीरे सामान्य हो चुकी है, ऐसे में अब परिचालन फिर से शुरू कर देना चाहिए.

Begusarai
सलौना स्टेशन परिसर में एक दिवसीय सामूहिक उपवास और धरना सभा का किया गया आयोजन
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 5:21 PM IST

बेगूसराय: सलौना स्टेशन पर सवारी गाड़ियों के पुनः परिचालन को लेकर दैनिक यात्री संघ समस्तीपुर रेल मंडल की सलौना इकाई ने स्टेशन परिसर में एक दिवसीय सामूहिक उपवास और धरना सभा का आयोजन किया. धरने की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए रेल प्रशासन ने रेलवे का सामान्य परिचालन बंद किया था, लेकिन अब लोगों की दिनचर्या धीरे-धीरे सामान्य हो चुकी है, ऐसे में परिचालन अब तक शुरू नहीं होना आम लोगों को रेल यात्रा से वंचित करना है.

सामान्य ट्रेन सेवा की मांग
राजेश अग्रवाल ने समस्तीपुर, खगड़िया सहित अन्य रेलखंडों पर सामान्य ट्रेनों का परिचालन अविलंब शुरू करने की मांग की है. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि सामान्य सवारी गाड़ी का परिचालन बंद कर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिसमें यात्रियों से पांच गुना अधिक किराया वसूला जा रहा है. सलौना से हसनपुर, रूसेरा घाट, समस्तीपुर, खगड़िया और सहरसा का किराया सामान्य ट्रेनों में 15 से 25 रूपये के स्थान पर 75 से 100 रुपये स्पेशल ट्रेनों के नाम पर रिजर्वेशन कर वसूला जा रहा है. यह गरीब जनता की जेब पर रेल प्रशासन का सीधा हमला है.

भुखमरी की कगार पर आम लोग
वहीं, भाकपा नेता जितेंद्र जीतू ने कहा कि अधिकारों पर जब हकमारी होती है, तो जनता सड़क पर आ जाती है. उन्होंने कहा कि आंदोलन ने लोगों को सिखाया है कि अधिकार मांगने से नहीं छीनने से मिलता है. उन्होंने कहा कि रेल परिचालन बंद रहने से ऐसे लोग जिनकी जीविका ट्रेनों और उनमें यात्रा करने वाले लोगों पर आधारित है, ऐसे लोग रोजगार बंद होने से भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. इसलिए सरकार को जल्द से जल्द ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू करना चाहिए.

बेगूसराय: सलौना स्टेशन पर सवारी गाड़ियों के पुनः परिचालन को लेकर दैनिक यात्री संघ समस्तीपुर रेल मंडल की सलौना इकाई ने स्टेशन परिसर में एक दिवसीय सामूहिक उपवास और धरना सभा का आयोजन किया. धरने की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए रेल प्रशासन ने रेलवे का सामान्य परिचालन बंद किया था, लेकिन अब लोगों की दिनचर्या धीरे-धीरे सामान्य हो चुकी है, ऐसे में परिचालन अब तक शुरू नहीं होना आम लोगों को रेल यात्रा से वंचित करना है.

सामान्य ट्रेन सेवा की मांग
राजेश अग्रवाल ने समस्तीपुर, खगड़िया सहित अन्य रेलखंडों पर सामान्य ट्रेनों का परिचालन अविलंब शुरू करने की मांग की है. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि सामान्य सवारी गाड़ी का परिचालन बंद कर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिसमें यात्रियों से पांच गुना अधिक किराया वसूला जा रहा है. सलौना से हसनपुर, रूसेरा घाट, समस्तीपुर, खगड़िया और सहरसा का किराया सामान्य ट्रेनों में 15 से 25 रूपये के स्थान पर 75 से 100 रुपये स्पेशल ट्रेनों के नाम पर रिजर्वेशन कर वसूला जा रहा है. यह गरीब जनता की जेब पर रेल प्रशासन का सीधा हमला है.

भुखमरी की कगार पर आम लोग
वहीं, भाकपा नेता जितेंद्र जीतू ने कहा कि अधिकारों पर जब हकमारी होती है, तो जनता सड़क पर आ जाती है. उन्होंने कहा कि आंदोलन ने लोगों को सिखाया है कि अधिकार मांगने से नहीं छीनने से मिलता है. उन्होंने कहा कि रेल परिचालन बंद रहने से ऐसे लोग जिनकी जीविका ट्रेनों और उनमें यात्रा करने वाले लोगों पर आधारित है, ऐसे लोग रोजगार बंद होने से भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. इसलिए सरकार को जल्द से जल्द ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.