ETV Bharat / state

बेगूसराय: इंधन संरक्षण को लेकर लोगों ने निकाली साइकिल यात्रा - Hindustan Petroleum

महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इंधन बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सब को विशेष रूप से सामने आना चाहिए. पर्यावरण संरक्षण नहीं करने से भविष्य संकट में पड़ सकता है.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 4:55 AM IST

बेगूसराय: सीएम नीतीश कुमार पर्यावरण को लेकर काफी सक्रिय हैं. जिले में भी लोगों ने पर्यावरण को लेकर साइकिल यात्रा निकाली. इसका आयोजन हिंदुस्तान पेट्रोलियम के तरफ से किया गया था. इस यात्रा में भारी सख्यां में लोगों ने हिस्सा लिया.

जिले के गांधी स्टेडियम से शुरू होकर साइकिल यात्रा विभिन्न सड़कों से होते हुए पूरे शहर में घुमाया गया. इस यात्रा को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के उप महाप्रबंधक वरुण कुमार ने हरी झंडा दिखाकर रवाना किया. पेट्रोलियम कंजर्वेशन और रिसर्च एसोसिएशन के तरफ से 'सक्षम' नाम के कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन किया गया.

आयोजनकर्ता और छात्रा का बयान

'पीढ़ियों के लिए तेल संरक्षण जरूरी'
वरुण कुमार ने कहा कि तेल पृथ्वी पर महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों में से एक है. गहरे समुद्र और पृथ्वी से निकाले जाने वाले तेल और अक्षय ऊर्जा बनने में लाखों साल लगते हैं. हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए तेल का संरक्षण करना चाहिए. तेल के संरक्षण से पर्यावरण और जीवन बेहतर होता है. इंधन के अतिरिक्त उपयोग से पर्यावरण का क्षरण होता है. पर्यावरण में हानिकारक गैसों की मात्रा बढ़ने से ग्लोबल वार्मिंग के वजह से कई नुकसान होता था.

ये भी पढ़ें: CAA पर दीपंकर भटाचार्य बोले- करोड़ों लोगों की नागरिकता छीनने का है डर

पर्यावरण संरक्षण है जरूरी
महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इंधन बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सब को विशेष रूप से सामने आना चाहिए. पर्यावरण संरक्षण नहीं करने से भविष्य संकट में पड़ सकता है. वहीं, इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लोगों को जागरूक कर रहे विभिन्न संगठनों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.

बेगूसराय: सीएम नीतीश कुमार पर्यावरण को लेकर काफी सक्रिय हैं. जिले में भी लोगों ने पर्यावरण को लेकर साइकिल यात्रा निकाली. इसका आयोजन हिंदुस्तान पेट्रोलियम के तरफ से किया गया था. इस यात्रा में भारी सख्यां में लोगों ने हिस्सा लिया.

जिले के गांधी स्टेडियम से शुरू होकर साइकिल यात्रा विभिन्न सड़कों से होते हुए पूरे शहर में घुमाया गया. इस यात्रा को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के उप महाप्रबंधक वरुण कुमार ने हरी झंडा दिखाकर रवाना किया. पेट्रोलियम कंजर्वेशन और रिसर्च एसोसिएशन के तरफ से 'सक्षम' नाम के कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन किया गया.

आयोजनकर्ता और छात्रा का बयान

'पीढ़ियों के लिए तेल संरक्षण जरूरी'
वरुण कुमार ने कहा कि तेल पृथ्वी पर महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों में से एक है. गहरे समुद्र और पृथ्वी से निकाले जाने वाले तेल और अक्षय ऊर्जा बनने में लाखों साल लगते हैं. हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए तेल का संरक्षण करना चाहिए. तेल के संरक्षण से पर्यावरण और जीवन बेहतर होता है. इंधन के अतिरिक्त उपयोग से पर्यावरण का क्षरण होता है. पर्यावरण में हानिकारक गैसों की मात्रा बढ़ने से ग्लोबल वार्मिंग के वजह से कई नुकसान होता था.

ये भी पढ़ें: CAA पर दीपंकर भटाचार्य बोले- करोड़ों लोगों की नागरिकता छीनने का है डर

पर्यावरण संरक्षण है जरूरी
महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इंधन बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सब को विशेष रूप से सामने आना चाहिए. पर्यावरण संरक्षण नहीं करने से भविष्य संकट में पड़ सकता है. वहीं, इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लोगों को जागरूक कर रहे विभिन्न संगठनों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.

Intro:रेडी टू अपलोड ।
पर्यावरण को बचाने के लिए निकाली गई जागरूकता रैली ।
बड़ी संख्या में हुए लोग शामिल ।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम के द्वारा आयोजित की गई थी रैली
बेगूसराय में आज पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पेट्रोलियम कंजर्वेशन एवं रिसर्च एसोसिएशन द्वारा आयोजित 'सक्षम' के तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। गांधी स्टेडियम से शुरू साइकिल यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए पुन गांधी स्टेडियम आकर संपन्न हो गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में पर्यावरण साथी, छात्र-छात्रा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं इंडियन ऑयल के अधिकारी, शिक्षक तथा सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। ।

Body:साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम के उप महाप्रबंधक वरुण कुमार ने कहा कि तेल पृथ्वी पर महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों में से एक है। गहरे समुद्र और पृथ्वी से निकाला जाने वाले तेल एवं अक्षय ऊर्जा बनने में लाखों साल लगते हैं। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए तेल का संरक्षण करना चाहिए। तेल के संरक्षण से पर्यावरण और जीवन बेहतर होता है। इंधन के अतिरिक्त उपयोग से पर्यावरण का क्षरण होता है तथा पर्यावरण में हानिकारक गैसों की मात्रा बढ़ने से होने वाले ग्लोबल वार्मिंग से कई नुकसान हैं। धरती पर गर्मी बढ़ती है और ध्रुव में बर्फ ज्यादा मात्रा में पिघलने से महासागरों में जलस्तर बढ़ रहा है। इसके लिए विभिन्न तरीकों से तेल का संरक्षण अति आवश्यक है। तेल संरक्षण कर पर्यावरण बचाने के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा पेट्रोलियम संरक्षण हेतु 'इंधन अधिक ना खपाएं-आओ पर्यावरण बचाएं' के लक्ष्य को जनसाधारण के बीच जागरूकता प्रदान करने के लिए हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड बेगूसराय रिटेल क्षेत्रीय कार्यालय को जन जागरूकता का दायित्व सौंपा गया है। जिसके तहत लोगों को जन जागरूक करने के लिए लगातार विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हम सबों को इंधन का कम उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। प्रत्येक सप्ताह कम से कम निश्चित रूप से चार दिन साइकिल चलानी चाहिए। इससे ना केवल पर्यावरण और इंधन का संरक्षण होता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी यह बहुत ही बेहतरीन पहल। इसी के तहत सक्षम फिट इंडिया साइकिल दिवस के अवसर पर देशभर में दो सौ जगहों पर साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इंधन बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सब को विशेष रूप से सामने आना होगा वरना स्थिति विकट होती जा रही है। कार्यक्रम का संचालन डॉ कुंदन कुमार ने किया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लोगों को जागरूक कर रहे विभिन्न संगठनों को प्रतीक चिन्ह एवं पेड़ देकर सम्मानित भी किया गया।
बाइट वरुण कुमार उप महाप्रबंधक एच पी सी एल ।
बाइट - उपेंद्र प्रसाद सिंह - मेयर
बाइट मनीषा - छात्राConclusion:कुल मिलाकर आज के इस रैली का मतलब आम लोगों को पर्यावरण के प्रति सुरक्षित करना था वही इंधन की खपत को कम करना भी था ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.