बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों (Criminals shot youth in Begusarai) ने 30 वर्षीय युवक को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. मटिहानी थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान खोरमपुर वार्ड नंबर 6 के रहने वाले रामनंदन सिंह के 30 वर्षीय पुत्र निगम कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : स्कूल में घुसकर युवक की हत्या: पत्नी बोली- 'पैसे के लिए पिता और भाई ने मारा'
युवक के पैर में लगी है गोली : घटना के संबंध में घायल के भाई ने बताया कि निगम कुमार मवेशी का चारा लाने बहियार गया था. तभी 5 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों के द्वारा उसे गोली मार दी. गोली उसके पैर मे लगी है. घटना के संबंध में मटिहानी थाना के पुलिस अधिकारी सुरेश रजक ने बताया कि गोली लगने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटिहानी भेजा गया. बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया है.
" गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है. युवक के पैर में गोली लगी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोलीबारी को लेकर तरह तरह की चर्चा की जा रही है." -सुरेश रजक, पुलिस अधिकारी, मटिहानी थाना
ये भी पढ़ें : बेगूसराय में रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग: दूल्हे के दोस्त को लगी गोली, मौके पर मौत
"भाई मवेशी का चारा लाने बहियार गया था. तभी 5 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली उसके पैर मे लगी है.घायल भाई का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है." -घायल का भाई