बेगूसराय: राजधानी पटना समेत प्रदेश में हौसला बुलंद अपराधी लगातार लूट और हत्या जैसे जघन्य आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बदमाशों ने जलकर की निगरानी करने के दौरान एक मछली कारोबारी को गोली मार दी ( Shot Fish Trader). जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में लूटपाट के दौरान गैस एजेंसी मैनेजर को मारी गोली, हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार, बिक्रमपुर गांव के रहने वाले बंशीधर कुमार उर्फ छोटू कुमार कावर परिक्षेत्र के विक्रमपुर चौर में अपने जलकर की निगरानी कर रहे थे .इस दौरान पीछे से किसी ने उन्हें गोली मार दी. जिसकी उन्होंने परिजनों को दी. जिसकी जानकारी होने पर पहुंचे परिजन तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गये. हालांकि पीड़ित के परिजनों की तरफ से पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें- युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर किया पथराव
घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया उक्त घटना की जानकारी चौकीदार के माध्यम से मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
वहीं, सूत्रों की मानें तो कावर परिक्षेत्र में हथियार के बल पर अवैध देसी शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है. इसके बावजूद पुलिस की लापरवाही से अपराध फल-फूल रहा है और आये दिन वर्चस्व के लिए अपराधी गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हैं.