मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अपराधी बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय का है. जहां बीती रात गुरुवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी को गोली मार (Businessman Shot In Madhepura) दी. गोली लगने से घायल व्यवसायी (Firing In Madhepura) को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें: पटना में IG विकास वैभव की सरकारी पिस्टल चोरी, जांच में जुटी पुलिस
घर लौटने के क्रम में गोली मारी: जानकारी के मुताबिक पुरैनी प्रखंड मुख्यालय के कपड़ा व्यवसायी विभूति कुंवर के पूत्र वासुदेव कुमार को बीती रात करीब दस बजे एसएच 58 चौसा थाना क्षेत्र के कलासन और बघरा मोर से अपरे घर जा रहे थे. तभी वहां पहले घात लगाकर बैठे बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. बदमाशों की एक गोली व्यवसायी को जा लगी. इधर, गोलीबारी की आवाज सुनते ही स्थीनय लोग दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.
नाजुक हालत में पटना रेफर: इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए पुरैनी पीएचसी में भर्ती कराया गया. लेकिन घायल की नाजुक हालत को देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जिसके बाद घायल व्यवसायी को लेकर पटना रवाना हो गए. फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी पुलिस थाने को दी गयी है.