बेगूसराय: बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर आपराधिक घटना से जिले में दहशत फैला दी है. सोमवार की रात सिंघौल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान राजापुर निवासी लालू उर्फ राजा कुमार के रूप में की गई. वहीं, मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अपराधियों ने युवक को मारी गोली
बताया जाता है कि युवक दुर्गा पूजा का मेला देखने घर से निकला था. इस दौरान सुधांशु कॉल स्टोर के पीछे अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की पहचान लालू उर्फ राजा कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि वह रात के समय घर से निकला लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं आया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने सूचना दिया कि सुधांशु कॉल स्टोर के पीछे बासवारी में एक युवक का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.