बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में इन दिनों क्राइम अनकंट्रोल हो गया है. बेगूसराय पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला मुंगेरीगंज का है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सोना चांदी के दुकान पर चढ़कर स्वर्ण (Gold businessman shot in Begusarai) व्यवसायी को गोली मार दी. आनन-फानन में घायल अवस्था में स्वर्ण व्यवसायी को उस जगह से उठा के इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें : Murder In Begusarai: बेगूसराय में पान दुकानदार की हत्या, बोले परिजन- 'पत्थर से कूचकर मार डाला'
फायरिंग से दहशत: घायल स्वर्ण व्यवसायी की पहचान मुंगेली गंज के रहने वाले रविंद्र कुमार उर्फ लाल जी के पुत्र रवि रोशन कुमार उर्फ रेयडी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रोशन कुमार उर्फ रेयडी अपने दुकान पर खड़ा था. तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. गोली चलते ही उस जगह भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. बदमाश मौके से फरार हो गये.
"गोली चलने की आवाज सुना तब पता चला कि अपराधियों ने गोली मार दी है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है." -प्रमोद कुमार, पड़ोसी
बदमाशों ने मारी चार गोली : बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़ें स्वर्ण व्यवसायी रवि रोशन कुमार उर्फ रेयडी को सीने में चार गोली मारी है. घटना के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बेगूसराय ने लगातार बेखौफ बदमाश घटना को अंजाम दे रहे हैं. घटना को लेकर लोगों में दहशत है.