बेगूसराय: लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जिले में अपराधियों ने एक दंपति को घर से बुलाकर गोली मार दी. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वही, पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना नाव कोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात 6 की संख्या में अपराधियों ने मधुसूदन महतो नाम के एक व्यक्ति और उसकी पत्नी प्रमिला देवी को घर से बुलाकर गोली मार दी. इस घटना में मौके पर ही प्रमिला देवी की मौत हो गई. मधुसूदन महतों को निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस घटना के पीछे की वजह पता नहीं चल सकी है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.