ETV Bharat / state

नवादा: नकाबपोश अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

तेघरा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में कार सवार 6 बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकान में जमकर लूटपाट की. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Begusarai
Begusarai
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 5:37 PM IST

बेगूसराय: जिले में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए ज्वेलरी दुकान में जमकर लूटपाट किया.

दरअसल, मामला तेघरा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की है. यहां बदमाशों ने हथियार के बल पर एक ज्वेलरी दुकान से लगभग 1 किलो सोने के जेवरात लूट लिए और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

6 की संख्या में आए थे बदमाश

घटना के बारे में पीड़ित दुकानदार के बेटे ने बताया कि वे लोग दुकान के अंदर बैठे हुए थे. इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 6 की संख्या में हथियारबंद बदमाश उतरे और दुकान में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि दुकान से लगभग 1 किलो से अधिक सोने चांदी के जेवरातों को अपराधी लूट कर फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस

इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस दुकान मालिक मोहन साह से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित कर रही है. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि इलाके के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने तेघरा में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट के बड़े वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि घटना के कुछ दिन बाद पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लूट के सभी जेवरात को बरामद कर लिया था.

बेगूसराय: जिले में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए ज्वेलरी दुकान में जमकर लूटपाट किया.

दरअसल, मामला तेघरा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की है. यहां बदमाशों ने हथियार के बल पर एक ज्वेलरी दुकान से लगभग 1 किलो सोने के जेवरात लूट लिए और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

6 की संख्या में आए थे बदमाश

घटना के बारे में पीड़ित दुकानदार के बेटे ने बताया कि वे लोग दुकान के अंदर बैठे हुए थे. इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 6 की संख्या में हथियारबंद बदमाश उतरे और दुकान में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि दुकान से लगभग 1 किलो से अधिक सोने चांदी के जेवरातों को अपराधी लूट कर फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस

इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस दुकान मालिक मोहन साह से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित कर रही है. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि इलाके के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने तेघरा में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट के बड़े वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि घटना के कुछ दिन बाद पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लूट के सभी जेवरात को बरामद कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.