बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने 5 दिन पहले सीएसपी संचालक से चाकू की नोक पर हुए नगद लूटकांड मामले का उद्भेदन कर दिया है. इस लूट कांड (Criminals Arrested With Weapons In Begusarai) में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 1 लाख 92 हजार रुपये और हथियार बरामद भी किए हैं. इस दौरान एक मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल और लूट के दौरान उपयोग किए गए चाकू और बैग भी जब्त कर लिए गए.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में पान दुकानदार से रंगदारी मांगने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले के उद्भेदन की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्त में आए चारों बदमाशों की पहचान कर ली गई है. इनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil police station) कोरिया के रामचंद्र साह का पुत्र संतोष कुमार, नयागांव थाना क्षेत्र के काशीपुर के बिंदेश्वरी पासवान का पुत्र चंदन कुमार, डंडारी थाना क्षेत्र के बांक गांव के रहने वाले रामबालक साह का पुत्र संदीप कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैरवार गांव हालमोकाम के रहने वाले बलराम सिंह का पुत्र अमन कुमार शामिल है.
यह भी पढ़ें: पटना में क्राइम प्लान कर रहे दो अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
एसपी ने बताया कि आज से 5 दिन पूर्व 30 मार्च को सीएसपी संचालक के भाई से अपराधियों ने हवाई फायरिंग और चाकू का भय दिखाकर तीन लाख पचासी हजार रुपये लूट लिया थे. एसपी ने बताया कि लूट के बाद ही घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ बलिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसमें एसएचओ मटिहानी, डंडारी थाना अध्यक्ष एवं बलिया थाना अध्यक्ष को शामिल किया गया. पुलिस ने बहादुरी के साथ महज 5 दिनों में लूटकांड का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी योगेंद्र कुमार के मुताबिक इनके पास से 1 लाख 92 हजार रुपये बरामद भी किए गए. इसके साथ ही एक देसी पिस्टल, तीन पिस्टल मैगजीन, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल,लूट के दौरान उपयोग किए गए चाकू एवं लूट के बैग बरामद किए गए हैं. पुलिस चारों आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP