बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक युवक द्वारा दोस्त की बहन को मैसेज कर परेशान करने की घटना का विरोध करना महंगा पड़ गया. टोका-टोकी से नाराज आरोपी के द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी. फिर गोली मारकर घायल कर दिया गया. गोली युवक के कंधे पर लगी है, जिसका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल मे चल रहा है. वहीं एफसीआई थाने की पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Begusarai Harsh Firing : जनेऊ और मुंडन संस्कार में डांस कर रहे थे बच्चे, अचानक होने लगी फायरिंग, देखें Video
बेगूसराय में युवक को मारी गोली : घायल युवक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार सिंह के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है. घायल आदित्य कुमार ने बताया है पिछले दो-तीन दिनों से एक युवक के द्वारा उसके दोस्त की बहन को मैसेज कर परेशान किया जा रहा था. इस घटना के सामने आने के बाद उसके द्वारा आरोपी युवक की पिटाई की गई. इतना ही नहीं इस बात को लेकर पंचायत करने की भी हुई.
पहले की मारपीट, फिर कांधे में मारी गोली : पंचायत के सिलसिले में जब युवक आरोपी के जीजा के पास जा रहा था, तभी रास्ते में आरोपी युवक और उसके दोस्तों द्वारा पहले मारपीट की गयी और बाद में हवाई फाइरिंग की गयी. जब युवक भागने लगा तो आरोपियों द्वारा उसके बांह में गोली मार दी गयी. जिसके बाद खून से लथपथ आदित्य कुमार सड़क पर गिर गया.
बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा इलाज : स्थानीय लोगों की सूचना के बाद उसके परिवार के लोगों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल युवक का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घायल के द्वारा बताया गया की हर्ष कुमार नामक युवक के द्वारा उसकी दोस्त की बहन को लगातार मैसेज किया जा रहा था.