बेगूसराय: बिहार की बेगूसराय पुलिस ने विकास कुमार हत्याकांड का 12 दिनों के अंदर उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली गयी है. बता दें कि 26 अगस्त की रात तेयाय सहायक थाना क्षेत्र के महेशपुर के रहने वाले विकास कुमार उर्फ रूदल की बेहरमी से मारपीट कर महेशपुर बहियार में फेंक दिया गया था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
पुलिस कर रही कार्रवाई: बेगूसराय के एसपी योगेंद्र ने बताया कि घटना के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तेघड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रबिन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा घटना की जांच की गयी. इस क्रम में तेयाय सहायक थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के रहने वाले सुजल कुमार और महेशपुर गांव के रहने वाले रामजपो महतो की संलिप्तता पायी गयी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
क्यों की गयी थी हत्याः गिरफ्तार अपराधियों ने हत्याकांड में अपनी स्वीकार कर ली. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य एक आरोपी का किसी महिला के साथ संबंध था. कुछ दिन पहले विकास कुमार ने उन दोनों को एक साथ देख लिया था. विकास ने इसका विरोध किया. इसी वजह से 26 अगस्त को धोखे से विकास कुमार को महेशपुर बहियार में स्थित ब्रह्मस्थान ले जाकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया.