बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के दादूपुर मे एक शख्स का खुलेआम हथियार लहराने, गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी बेगूसराय में खुलेआम हथियार लहराने और हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के द्वारा सरेआम हथियार का प्रदर्शन और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. कुछ लोग इससे गिरती विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
पढ़ें-Begusarai crime news: किराना दुकानदार से रंगदारी के लिए फायरिंग, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
कहां का है वायरल वीडियो?: घटना जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के दादूपुर की बताई जा रही है. जहां रंगदारी के लिए खुले आम हथियार का प्रदर्शन, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. बता दें कि दादूपूर में गंगा बाया नदी पर एक पुल का निर्माण हो रहा है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी पुल के संवेदक से वीडियो में हथियार लहराते उस शख्स के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है. हालांकि इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
एसपी ने दिए जांच के आदेश: वहीं इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह का वीडियो संज्ञान में आया है, जिसकी जांच कराई जा रही है. इस संबंध में तेघरा डीएसपी को जांच की जिम्मेवारी दी गई है और अगले दो दिनों में जांच पूरी करने को कहा गया. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. किसी भी तरह का हथियार लहराना, शादी ब्याह में हर्ष फायरिंग करना एक जुर्म है. इसके लिए 3 साल की कम से कम सजा है.
"इस तरह का वीडियो संज्ञान में आया है, जिसकी जांच कराई जा रही है. इस संबंध में तेघरा डीएसपी को जांच की जिम्मेवारी दी गई है और अगले दो दिनों में जांच पूरी करने को कहा गया. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय