ETV Bharat / state

Begusarai Crime: युवक को दिन दहाड़े आंख में मारी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल ना जाकर थाने पहुंचा - बेतिया में युवक को मारी गोली

बेगूसराय में एक युवक को दिन दहाड़े आंख में गोली मार कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद जख्मी युवक अस्पताल जाने के बजाए थाना पहुंच गया जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने पीड़ित और उसके परिवार को समझा बुझाकर अस्पताल पहुंचाया.

Begusarai Crime
Begusarai Crime
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 6:59 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना बलिया थाना क्षेत्र की है. इस मामले में खास बात यह है कि गोली लगने के बाद युवक और उसका परिवार इलाज कराने के बजाए बाजार बलिया थाना पहुंच गया, जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

पढ़ें- Purnea Crime: बेखौफ अपराधियों ने थाना प्रभारी को मारी गोली, छापेमारी के दौरान दिया घटना को अंजाम

जख्मी हालत में युवक पहुंचा थाने: बलिया नगर परिषद क्षेत्र के सतीचौरा के समीप दिनदहाड़े घटी इस घटना से लोग दहशत में हैं. युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. जख्मी की पहचान बलिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 पुरानी दुर्गा स्थान निवासी मनोज पासवान का पुत्र गौतम पासवान के रूप में हुई है.

घटना के पीछे आपसी विवाद कारण: इस मामले मे गौतम पासवान के पिता मनोज पासवान ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर ही बीते रात भी झगड़ा हुआ था, जहां स्थानीय लोगो की सूझबूझ से तत्काल झगड़ा को सलटाया गया.

"दूसरे पक्ष के लोगों ने बुधवार की दोपहर मेरे बेटे को सतीचौरा के समीप गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं इस घटना के बाद वह इलाज की जगह बलिया थाना परिवार के साथ पहुंच गया. आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है."- मनोज पासवान, जख्मी युवक के पिता

पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती: बलिया अनुमंडल अस्पताल युवक को इलाज के लिए लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं इस मामले मे बलिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गोली युवक को आंख के आसपास लगी है.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना बलिया थाना क्षेत्र की है. इस मामले में खास बात यह है कि गोली लगने के बाद युवक और उसका परिवार इलाज कराने के बजाए बाजार बलिया थाना पहुंच गया, जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

पढ़ें- Purnea Crime: बेखौफ अपराधियों ने थाना प्रभारी को मारी गोली, छापेमारी के दौरान दिया घटना को अंजाम

जख्मी हालत में युवक पहुंचा थाने: बलिया नगर परिषद क्षेत्र के सतीचौरा के समीप दिनदहाड़े घटी इस घटना से लोग दहशत में हैं. युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. जख्मी की पहचान बलिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 पुरानी दुर्गा स्थान निवासी मनोज पासवान का पुत्र गौतम पासवान के रूप में हुई है.

घटना के पीछे आपसी विवाद कारण: इस मामले मे गौतम पासवान के पिता मनोज पासवान ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर ही बीते रात भी झगड़ा हुआ था, जहां स्थानीय लोगो की सूझबूझ से तत्काल झगड़ा को सलटाया गया.

"दूसरे पक्ष के लोगों ने बुधवार की दोपहर मेरे बेटे को सतीचौरा के समीप गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं इस घटना के बाद वह इलाज की जगह बलिया थाना परिवार के साथ पहुंच गया. आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है."- मनोज पासवान, जख्मी युवक के पिता

पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती: बलिया अनुमंडल अस्पताल युवक को इलाज के लिए लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं इस मामले मे बलिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गोली युवक को आंख के आसपास लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.