ETV Bharat / state

बेगूसराय में हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, जमानत पर जेल से आया था बाहर

बेगूसराय के बलिया थानान्तर्गत शक्ति चौड़ा के पास पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे. पुलिस ने उनके पास से दो कट्टा, 28 जिन्दा कारतूस, एक बिनडोलिया, एक मोबाइल बरामद किया है. पढ़ें, विस्तार से.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 9:11 PM IST

योगेंद्र कुमार, एसपी

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस और एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दियारा में जबरन हथियार का भय दिखाकर खेती करने वाले गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया किया है. यह गिरफ्तारी बलिया थाना क्षेत्र के शक्ति चौराहा के समीप की है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि SOG-03, STF पटना के पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बेगूसराय जिले के बलिया थानान्तर्गत किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश को लेकर बोलेरो से कुछ अपराधी हथियार के साथ आ रहे हैं. सूचना पर बलिया पुलिस और STF पटना की टीम ने शक्ति चौड़ा चौक के पास वाहन चेकिंग शुरू की. थोड़ी ही देर में एक बोलेरो गाड़ी तीव्र गति से वहां पहुंची.

पुलिस को देखकर भागने का प्रयासः पुलिस चेकिंग देखकर भगाने का प्रयास किया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गाड़ी को रोका. उसमें सवार अपराधियों को पकड़ लिया गया. उनकी पहचान शाम्हो के बलराम चौधरी, पहाड़पुर बलिया के ब्रजेश कुमार, पुरुषोतम कुमार और सहस्त्राम कुमार के रुप में की गयी. तलाशी लेने पर उनके पास से दो कट्टा, 28 जिन्दा कारतूस, एक बिनडोलिया और मोबाइल फोन बरामद किया गया. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

"चारों अपराधी दियारा क्षेत्र की जमीन पर बंदूक के बल पर कब्जा करते थे. कल किसी बड़ी बरदात को अंजाम देने वाले थे. इससे पहले ही पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. पहाड़पुर इलाके में इन अपराधियों के द्वारा जिन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था उसपर लगाम लगेगी. ये सभी मार्च में जमानत पर जेल से बाहर आये हैं. इनके बेल को कैंसिल कराया जायेगा."- योगेंद्र कुमार, एसपी

इसे भी पढ़ेंः Begusarai Crime: ब्लड डोनेशन संस्था की आड़ में चल रहा था अपराध का सिंडिकेट, सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी से खुला राज

इसे भी पढ़ेंः Begusarai Crime : जेल में बंद कैदी ने सुपारी देकर करवाई थी रिटायर्ड शिक्षक की हत्या, हथियार के साथ 5 गिरफ्तार

योगेंद्र कुमार, एसपी

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस और एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दियारा में जबरन हथियार का भय दिखाकर खेती करने वाले गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया किया है. यह गिरफ्तारी बलिया थाना क्षेत्र के शक्ति चौराहा के समीप की है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि SOG-03, STF पटना के पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बेगूसराय जिले के बलिया थानान्तर्गत किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश को लेकर बोलेरो से कुछ अपराधी हथियार के साथ आ रहे हैं. सूचना पर बलिया पुलिस और STF पटना की टीम ने शक्ति चौड़ा चौक के पास वाहन चेकिंग शुरू की. थोड़ी ही देर में एक बोलेरो गाड़ी तीव्र गति से वहां पहुंची.

पुलिस को देखकर भागने का प्रयासः पुलिस चेकिंग देखकर भगाने का प्रयास किया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गाड़ी को रोका. उसमें सवार अपराधियों को पकड़ लिया गया. उनकी पहचान शाम्हो के बलराम चौधरी, पहाड़पुर बलिया के ब्रजेश कुमार, पुरुषोतम कुमार और सहस्त्राम कुमार के रुप में की गयी. तलाशी लेने पर उनके पास से दो कट्टा, 28 जिन्दा कारतूस, एक बिनडोलिया और मोबाइल फोन बरामद किया गया. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

"चारों अपराधी दियारा क्षेत्र की जमीन पर बंदूक के बल पर कब्जा करते थे. कल किसी बड़ी बरदात को अंजाम देने वाले थे. इससे पहले ही पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. पहाड़पुर इलाके में इन अपराधियों के द्वारा जिन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था उसपर लगाम लगेगी. ये सभी मार्च में जमानत पर जेल से बाहर आये हैं. इनके बेल को कैंसिल कराया जायेगा."- योगेंद्र कुमार, एसपी

इसे भी पढ़ेंः Begusarai Crime: ब्लड डोनेशन संस्था की आड़ में चल रहा था अपराध का सिंडिकेट, सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी से खुला राज

इसे भी पढ़ेंः Begusarai Crime : जेल में बंद कैदी ने सुपारी देकर करवाई थी रिटायर्ड शिक्षक की हत्या, हथियार के साथ 5 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.