ETV Bharat / state

Begusarai Crime: रात को दोस्त के साथ मेला देखने गया था युवक, पानी से भरे गड्ढे में मिला शव - बेगूसराय में गड्ढे से युवक का शव मिला

बेगूसराय में गड्ढे से युवक का शव मिला (Body Of Missing Youth Recovered In Begusarai) है. परिजनों के मुताबिक युवक कई दिनों से लापता था. इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चा है. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि खराब माली हालत के कारण हो सकता है कि उसने आत्महत्या कर ली हो.

बेगूसराय में लापता युवक का शव बरामद
बेगूसराय में लापता युवक का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 5:15 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में लापता युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान छोड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के मालपुर पंचयात के लखनपट्टी के रहने वाले शनिचर साह के 16 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप मे हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Begusarai Crime : खेत में मिला शव, परिजन बोले- 'पीट-पीटकर मार डाला गया है'

गांव के एक युवक पर कत्ल का आरोप: घटना के संबंध में मृतक की भाभी ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक युवक ने रात मे मेला देखने के बहाने उसके देवर को बुलाया था. हालांकि तब भी उसने जाने से मना किया था लेकिन फिर भी वह चला गया. उसे बाद से वह घर नहीं लौटा, अब उसका शव मिला है. वहीं पड़ोसी मोनू सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात साढ़े दस बजे रात में राजन कुमार मेला देखने के लिए घर से निकला था लेकिन सुबह तक जब वह घर नहीं आया तो परिवार के लोग चिंतित हो गए और उसकी पूरे दिन खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. आज पानी से भरे एक गड्ढे में उसका शव मिला है.

"गांव के ही रहने वाले एक युवक द्वारा रात में मेला देखने के बहाने मेरे देवर को ले जाया गया. मैंने इसका विरोध भी किया था लेकिन उस लड़के ने उसे चुप करा दिया. जिसके बाद अब उसका शव बरामद किया गया है. मुझे शक है कि उसी ने उसको मार दिया'- मृतक की भाभी

हत्या या आत्महत्या?: परिजनों के मुताबकि मृतक राजन कहीं बाहर रह कर मजदूरी किया करता था. गांव में हत्या या आत्महत्या को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. वहीं इस संबंध मे वार्ड सदस्य नवीन कुमार ने बताया कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसके परिवार की माली हालत बेहद खराब है.

तफ्तीश में जुटी पुलिस: उधर, शव मिलने की सूचना के बाद छौराही सहायक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में लापता युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान छोड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के मालपुर पंचयात के लखनपट्टी के रहने वाले शनिचर साह के 16 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप मे हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Begusarai Crime : खेत में मिला शव, परिजन बोले- 'पीट-पीटकर मार डाला गया है'

गांव के एक युवक पर कत्ल का आरोप: घटना के संबंध में मृतक की भाभी ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक युवक ने रात मे मेला देखने के बहाने उसके देवर को बुलाया था. हालांकि तब भी उसने जाने से मना किया था लेकिन फिर भी वह चला गया. उसे बाद से वह घर नहीं लौटा, अब उसका शव मिला है. वहीं पड़ोसी मोनू सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात साढ़े दस बजे रात में राजन कुमार मेला देखने के लिए घर से निकला था लेकिन सुबह तक जब वह घर नहीं आया तो परिवार के लोग चिंतित हो गए और उसकी पूरे दिन खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. आज पानी से भरे एक गड्ढे में उसका शव मिला है.

"गांव के ही रहने वाले एक युवक द्वारा रात में मेला देखने के बहाने मेरे देवर को ले जाया गया. मैंने इसका विरोध भी किया था लेकिन उस लड़के ने उसे चुप करा दिया. जिसके बाद अब उसका शव बरामद किया गया है. मुझे शक है कि उसी ने उसको मार दिया'- मृतक की भाभी

हत्या या आत्महत्या?: परिजनों के मुताबकि मृतक राजन कहीं बाहर रह कर मजदूरी किया करता था. गांव में हत्या या आत्महत्या को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. वहीं इस संबंध मे वार्ड सदस्य नवीन कुमार ने बताया कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसके परिवार की माली हालत बेहद खराब है.

तफ्तीश में जुटी पुलिस: उधर, शव मिलने की सूचना के बाद छौराही सहायक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.