ETV Bharat / state

Begusarai Crime : बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, फायरिंग में एक घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त

Firing in Begusarai: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक घर पर हमला कर दिया. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं अपराधियों द्वारा मौके पर मौजूद कार सहित कई बाइकों को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 9:35 PM IST

बेगूसराय: बिहार में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है. पुलिस द्वारा लाख छापेमारी कर इनपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इन अपराधियों का मनोबल अभी भी बढ़ा हुआ है. ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने एक घर पर हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहीं कई घंटे तक तोड़फोड़ भी करते रहे. इस घटना में अपराधी की गोली से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, अपराधियों द्वारा कार सहित कई बाइकों को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

घर में रहते तो हमारी हत्या कर दी जाती: इस घटना के बाद गावं मे दहशत का माहौल है. इस मामले मे परिवार के लोगों का आरोप है कि अगर सभी लोग घर में नहीं रहते तो हमारी हत्या कर दी जाती. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के होमीडीह गांव की है. घायल की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के होमो डीह गांव के रहने वाले मुनेश्वर यादव (उम्र 65 वर्ष) पुत्र सरयुग यादव के रूप मे हुई है.

"दो पड़ोसी परिवारों के बीच 2020 से भूमि विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. इस बीच गुरुवार रात दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गया. इस दौरान एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस जिसमें बीरपुर थानेदार, बरौनी थानेदार, एफसीआई व जीरोमाइल थानेदार शामिल है, अपने सशस्त्र बल के साथ हामोडीह गांव पहुंची और मामले को शांत कराया." - योगेंद्र कुमार, बेगूसराय एसपी.

इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया भर्ती: एसपी योगेंद्र कुमार ने ने बताया की इस घटना मे घायल सरयुग यादव के दाहिना पैर जख्मी पाया गया है. साथ ही विजय यादव पुत्र मुनेश्वर यादव का होंठ के पास जख्म पाया गया. तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है. शुरुआती पूछताछ में घायल के परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना में पड़ोस में रहने वाले रामजायो यादव, चंदन यादव और उसके परिवार के सदस्यों पर अंजाम लगाया गया है. दोनों पक्षों के बीच वर्ष 2020 से जमीन विवाद चल रहा है. करीब एक माह पहले दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है. फिलहाल विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. उनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़े- Begusarai Crime News : बेगूसराय में किसान को मारी गोली, बाएं पैर पर फायरिंग कर तीनों अपराधी हुए फरार

बेगूसराय: बिहार में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है. पुलिस द्वारा लाख छापेमारी कर इनपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इन अपराधियों का मनोबल अभी भी बढ़ा हुआ है. ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने एक घर पर हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहीं कई घंटे तक तोड़फोड़ भी करते रहे. इस घटना में अपराधी की गोली से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, अपराधियों द्वारा कार सहित कई बाइकों को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

घर में रहते तो हमारी हत्या कर दी जाती: इस घटना के बाद गावं मे दहशत का माहौल है. इस मामले मे परिवार के लोगों का आरोप है कि अगर सभी लोग घर में नहीं रहते तो हमारी हत्या कर दी जाती. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के होमीडीह गांव की है. घायल की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के होमो डीह गांव के रहने वाले मुनेश्वर यादव (उम्र 65 वर्ष) पुत्र सरयुग यादव के रूप मे हुई है.

"दो पड़ोसी परिवारों के बीच 2020 से भूमि विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. इस बीच गुरुवार रात दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गया. इस दौरान एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस जिसमें बीरपुर थानेदार, बरौनी थानेदार, एफसीआई व जीरोमाइल थानेदार शामिल है, अपने सशस्त्र बल के साथ हामोडीह गांव पहुंची और मामले को शांत कराया." - योगेंद्र कुमार, बेगूसराय एसपी.

इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया भर्ती: एसपी योगेंद्र कुमार ने ने बताया की इस घटना मे घायल सरयुग यादव के दाहिना पैर जख्मी पाया गया है. साथ ही विजय यादव पुत्र मुनेश्वर यादव का होंठ के पास जख्म पाया गया. तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है. शुरुआती पूछताछ में घायल के परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना में पड़ोस में रहने वाले रामजायो यादव, चंदन यादव और उसके परिवार के सदस्यों पर अंजाम लगाया गया है. दोनों पक्षों के बीच वर्ष 2020 से जमीन विवाद चल रहा है. करीब एक माह पहले दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है. फिलहाल विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. उनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़े- Begusarai Crime News : बेगूसराय में किसान को मारी गोली, बाएं पैर पर फायरिंग कर तीनों अपराधी हुए फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.