बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में चाऊमीन खाते-खाते दो भाई आपस में इतने उलझ गए कि एक भाई ने दूसरे भाई को छुरा मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: भाई ने सगी बहन पर किया जानलेवा हमला, बाल-बाल बची रूबीना
चचेरे भाई ने चाकू मारकर किया घायल: पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के समीप की है. घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी अवधेश कुमार के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गंभीर हालत में पटना रेफर: घायल के पिता अवधेश कुमार ने बताया कि बीती शाम दोनों भाई एक साथ चाऊमीन खाने के लिए महिला कॉलेज के समीप पहुंचा था. चाऊमीन और पानी पुरी खाने के दौरान दोनों में किस बात को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान मेरे भतीजे ने मेरे बेटे को छुरा मारकर घायल कर दिया. डॉक्टर ने हालत गंभीर बताया है.
पैसे को लेकर हुआ था दोनों में विवाद: बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसा को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद चचेरा भाई अंकित कुमार ने रोहित कुमार पर छुरा से वार कर दिया. जिससे रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.