बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक युवक को दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना महंगा पड़ गया. दबंगों ने युवक को घर में घुसकर तब तक पीटा जब तक की वह अधमरा नहीं हो गया. इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो घर मे रखे बाइक सहित अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
सदर अस्पताल में घायलों को कराया भर्ती: मिली जानकारी के अनुसार, मामसा जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के मानिप्पा गावं का है. जहां दबंगों एक युवक को जमकर पीटा गया. घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान मनिअप्पा निवासी ब्रह्मदेव साह के पुत्र मिथिलेश साह के रूप में की गई है.
अक्सर गाली-गलौज और मारपीट करता था दबंग: बताया जा रहा कि दबंगो द्वारा नशे की हालत में मिथिलेश के साथ अक्सर गाली-गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था. इसी बात से अजीज होकर मिथिलेश और उसके परिवार द्वारा मटिहानी थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिससे नाराज होकर 4 आरोपियों द्वारा युवक की पिटाई कर दी गई.
"गावं में हमारा आटा चक्की का काम चलता है. आरोपी दबंग नशे की हालत में आकर अक्सर गाली गलौज और मारपीट करते थे. ऐसे में हमने तंग आकर थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया था. इसी बात से नाराज होकर चार आरोपी घर आ धमके. उन्होंने गेट तोड़कर घर के बाहर रखे बाइक और अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, घर के दरवाजे पर सोए मेरे पति की बेरहमी से पिटाई कर दी." - मंजू देवी, घायल की पत्नी.
"मेरे या मेरे बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. आरोपी अक्सर नशे की हालत मे मारपीट और गाली गलौज करते थे. इसी सिलसिले में एक दिन पहले भी मारपीट की गई थी, जिसके बाद हमने थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसी बात से नाराज होकर बीती रात इस घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना से हम लोग काफी डरे हुए है." - ब्रह्मदेव साह, घायल के पिता.
इसे भी पढ़े- Saharsa News: जमीन विवाद में दबंग चौकीदार ने घर में घुसकर की मारपीट, कई लोग जख्मी