बेगूसराय: जिले में नागरिकता संसोधन बिल, एनआरसी और जेएनयू के छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाकपा माले ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षा अधिकार-नागरिकता अधिकार का बैनर लेकर माले ने सड़क पर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.
माले कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में पास बिल को धर्म के आधार पर विभाजन वाला एनआरसी पेश कर देश की मूल भावनाओं को आहत करने वाला करार दिया है. कार्यकर्ताओं को कहना है कि मुस्लिमों को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है जो उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: प्रशासन की लापरवाही से मरीजों को नहीं मिल पा रहा ICU का लाभ
सरकार पर निशाना
भाकपा माले के महासचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि यहा देश की मूल भावनाओं को बांटने की कोशिश है जिसमें मुसलमानों को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कैसा बिल है जहां दूसरे देशों से आने वाले हिंदू को नागरिकता दी जाएगी पर मुसलमानों को नहीं. ऐसे में जनता इस फासीवादी सरकार का विरोध करेगी.